Hapur Murder Case: उत्तर-प्रदेश के हापुड़ जिले से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इस कामयाबी का राज कुछ और नहीं बल्कि हापुड़ हत्याकांड मामले में शामिल दो आरोपियों को धर-दबोचा है. इन दोनों पर आरोप ये है कि 25 लाख रुपये हड़पने की लालच में पड़कर एक प्रॉपर्टी डीलर की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जहां पुलिस ने एक मोबाइल फोन और मृतक का गमछा बरामद किया है.
जानिए आरोपियों ने कैसे दिया हत्याकांड़ को अंजाम
दरअसल, कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पारपा निवासी 52 वर्षीय बलबीर सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे, जो बीते 19 जनवरी को अपने घर से किसी काम से बाहर गए हुए थे, अफसोस की बात तो ये है कि एक दिन बीतने के बाद भी वो वापस लौटकर अपने घर नहीं आए, जिससे परेशान परिजनों ने छानबीन के बाद अपहरण का मामला कपूरपुर पुलिस थाने में दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने बलवीर सिंह के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर तलाश करनी शुरू कर दी.
25 लाख हड़पने के लालच में प्रॉपर्टी डिलर की हत्या
मामले की छानबीन कर रही कपूरपुर थाना पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी, कॉल डिटेल से लेकर लोकेशन को ट्रेस करने पर पारपा गांव के पड़ोसी रोहताश उसके सगे भाई सोनू के साथ सह अभियुक्त साजिद एक अन्य का भी नाम सामने आया है. जिनमें से रोहताश और साजिद को अपनी हिरासत में लेते हुए पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करनी शुरू कर दी, पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, बलबीर सिंह उसके साथ मिलकर प्रॉपर्टी डिलर का व्यापार करता था, व्यापारी काम के चलते बलबीर का 25 लाख रूपये रोहताश पर बकाया था, जिसे लेकर बलबीर कई बार टोकता रहता था.ऐसे में रूपये देने के बजाय रोहताश ने अपने सगे भाई सोनू और उसकी ई-रिक्शा की एजेंसी पर काम करने वाले साजिद और अन्य के साथ मिलकर साजिश रची.
यह भी पढ़ें: मुंबई हमले के दोषी राणा की जल्द भारत में एंट्री, प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी
इस साजिश के तहत रुपए देने के बहाने से बलबीर को बुलंदशहर के गुलावठी स्थित रोहताश की ई-रिक्शा की दुकान पर बुलाया था, जहां उसे मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने एक खेत में शव को ठिकाने लगा दिया, घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये. मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहताश और साजिद इन दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ ही पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है..