Crime: हैदराबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां पूर्व सैनिक पर अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है. यह केस श्रद्धा मर्डर और मीरा रोड केस से काफी हद तक मिलता जुलता है. पूर्व सैनिक पर आरोप है कि उसने शव के छोटे- छोटे टुकड़े किये और उन्हें कुकर में पकाने के बाद उन्हें मीरपेट झील में फेंक दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच…
बता दें कि 6 दिन पूर्व लापता हुई 35 वर्षीय महिला के पति ने दावा किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पति ने कहा कि उसने हत्या के बाद महिला के शव के टुकड़ों को जिलेलागुड़ा झील सहित कई झीलों में फेंक दिया है.
ALSO READ : रोहित का फ्लॉप शो जारी, फैंस हुए निराश…
पुलिस ने किए हैरान करने वाले खुलासे…
पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े किये और उन्हें कुकर में पकाया. पुलिस ने आरोपी की पहचान गुरुमूर्ति के रूप में की है. पुलिस ने खुलासा किया कि महिला के शरीर का कोई भी टुकड़ा नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि पति ने हत्या के बाद शव के सभी टुकड़ों को पका कर फेंक दिया था.
ALSO READ : IIT BHU ने विकसित किया उपभोक्ता सुरक्षा डिवाइस, जानें क्या है प्रणाली
16 जनवरी से लापता थी माधवी…
जानकारी के अनुसार माधवी 16 जनवरी से मीरपेट से लापता हो गई थी. माधवी की शादी 13 साल पहले साल 2011 में गुरुमूर्ति से हुई थी. माधवी और गुरुमूर्ति के दो बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि गुरुमूर्ति अपने ससुराल वालों के साथ 18 जनवरी को शिकायत दर्ज करने आया था लेकिन जैसे जैसे पूछताछ हुई इस मामले में खुलासा हुआ.