सोने और चांदी की चमक फीकी
इस सप्ताह सोने और चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है। दोनों की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। दरअसल विदेशों में कमजोर रूख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के कारण बीते सप्ताह दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 180 रुपए की गिरावट के साथ 29,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी 570 रुपए की गिरावट 39,900 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
विदेशों में कमजोर रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने के कारण मुख्यत: सोने की कीमत में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,266.40 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 17.17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की मजबूत शुरूआत हुइ और ताजा लिवाली समर्थन के कारण यह 29,795 रुपए और 29,645 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईय बाद में विदेशों में कमजोर रूख के अनुरूप इसे उच्च स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और गिरावट के साथ सप्ताहांत में ये कीमतें 180-180 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करतीं क्रमश: 29,370 रुपए और 29,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
हालांकि गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम के पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही बंद हुए, लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच उतार चढ़ाव से भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 570 रुपए की गिरावट के साथ 40,470 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,660 रुपए की गिरावट के साथ 39,615 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए.