Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज यानि 1 अप्रैल की शुरुआत गिरावट के साथ शुरू हुई. शेयर बाजार के दोनों सूचकांक Nifty और Sensex दोनों लाल निशान पर खुले. दिन के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 640 और Nifty 180 अंकों की गिरावट के साथ खुला. कहा जा रहा है कि अमेरिकी टैरिफ की अनिश्चितताओं के चलते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली.
इन शेयरों में भी दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव
इनके अलावा, आज एनटीपीसी के शेयर 1.03 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.95 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.71 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.58 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.28 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.23 प्रतिशत, जोमैटो 0.17 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.11 प्रतिशत और एशियन पेंट्स के शेयर 0.03 प्रतिशत की शुरुआती बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
उधर, एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.33 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.20 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.11 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.09 प्रतिशत, टीसीएस 1.04 प्रतिशत, सनफार्मा 1.00 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.
ट्रंप टैरिफ के चलते आईटी शेयरों में बिकवाली
शेयर बाजार में गिरावट की वजह 2 अप्रैल से अमेरिका द्वारा अपने ट्रेडिंग पार्टनर देशों पर लगाए जाने वाले जवाबी टैरिफ को माना जा रहा है. बिकवाली का दबाव आईटी शेयरों में देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.37 प्रतिशत फिसल गया है. इसके अलावा, फाइनेंशियल, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में हैं. वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक और एनर्जी में हरे निशान में हैं.
बाजार में गिरावट की 3 बड़ी वजहें…
1. ट्रंप के नए टैरिफ नियम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 2 अप्रैल से सभी देशों पर समान ग्लोबल टैरिफ लागू होगा. इसे उन्होंने “लिबरेशन डे” कहा है. इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर असर पड़ सकता है, जिससे निवेशक घबराए हुए हैं.
2. वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत
वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. अमेरिका में वॉल स्ट्रीट पर S&P 500 इंडेक्स 0.55% चढ़कर 5,611.85 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.14% गिरकर 17,299 पर आ गया. हालांकि, डाउ जोंस इंडेक्स 418 अंकों की बढ़त के साथ 42,001.76 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में मंगलवार सुबह हल्की तेजी थी, लेकिन भारतीय बाजार इससे अलग रुख दिखा रहे हैं.
3.आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) 7-9 अप्रैल को बैठक करने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है. साथ ही, FY26 के लिए GDP और महंगाई दर के अनुमान भी पेश किए जाएंगे, जो बाजार के लिए अहम रहेंगे.