Comac C949: चीन ने अपने सुपरसोनिक विमान C949 की जानकारी शेयर की है. यह विमान अन्य विमानों के मुकाबले कम शोर मचाता है. साथ ही यह बेहद तेजी से उड़ान भरता है.
C949 प्रोजेक्ट का मकसद कॉनकॉर्ड के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा दूरी तय करना है. साथ ही इसमें शोर को 83.9 डेसीबल तक कम करना है. यह एक हेयर ड्रायर के शोर जितना बराबर है.
इस विमान का डिजाइन एक शेप शिफ्टिंग फ्यूजलेज के साथ है. इसमें एक कर्व्ड रिवर्स-कैंबर मिडसेक्शन है, जो शॉक वेव्स को कमजोर करने का काम करता है.
C949 विमान को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फ्लाई बाई वायर सिस्टम की जरूरत पड़ेगी, जो हाई स्पीड में विमान को स्थिर रखमे का काम करेगी.
)
)
)
C949 को 2 एडैप्टिव साइकल टर्बोफैन इंजनों से शक्ति मिलेगी. ये दोनों Mach 1.6 लो बूम क्रूजिंग और Mach 1.7 इको मोड में काम करेंगे. कॉमैक का दावा है कि इसका टेक ऑफ नॉइज इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के चैप्टर 14 लिमिट्स को पूरा करता है, जो शहरी एयरपोर्ट्स के लिए जरूरी है.