चीन से दोस्ती बढ़ा रहा बांग्लादेश, जिनपिंग से मुलाकात के बाद क्या बोलें यूनुस?

चीन से दोस्ती बढ़ा रहे यूनुस?

बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने अपने चीन दौरे में बीजिंग से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को उत्पादन, लॉजिस्टिक्स और व्यापार के क्षेत्रीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाए.
यूनुस ने चीन के अधिकारियों से कहा, “भारत के पूर्वोत्तर के सात राज्य- सात बहनें- भूमिबद्ध हैं, उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. हम ही इस क्षेत्र के समुद्री मार्ग के एकमात्र संरक्षक हैं.”
उन्होंने कहा कि नेपाल और भूटान के पास जलविद्युत की अपार क्षमता है, जिसे बांग्लादेश अपने विकास के लिए उपयोग कर सकता है. उन्होंने चीन को प्रस्ताव दिया कि बांग्लादेश में उत्पादन करें और चीन में बेचे.

मुहम्मद यूनुस की इस टिप्पणी पर भारत के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “दिलचस्प है कि यूनुस चीन को इस आधार पर आमंत्रित कर रहे हैं कि भारत के सात राज्य भूमि से घिरे हुए हैं. चीन बांग्लादेश में निवेश कर सकता है, लेकिन इस संदर्भ में भारत के राज्यों का उल्लेख क्यों?”

चीन-बांग्लादेश के बीच 9 अहम समझौते

यूनुस के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद बांग्लादेश और चीन के बीच नौ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें आर्थिक और तकनीकी सहयोग, आधारभूत संरचना, मीडिया, संस्कृति और स्वास्थ्य क्षेत्र शामिल हैं.
बांग्लादेश ने तीस्ता नदी प्रबंधन एवं पुनरुद्धार परियोजना और मोंगला पोर्ट आधुनिकीकरण में चीन की भागीदारी का भी स्वागत किया. यूनुस ने चीन से बांग्लादेश में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया. उन्होंने जल प्रबंधन में चीन की विशेषज्ञता की सराहना करते हुए 50 साल की योजना बनाने की मांग की.

ALSO READ: बनारस की बेटी बनी PM MODI की निजी सचिव, जानें कौन हैं निधि तिवारी…

बांग्लादेश को व्यापारिक छूट

शी जिनपिंग ने बांग्लादेश को 2028 तक जीरो-टैरिफ एक्सेस की पुष्टि की. साथ ही मुक्त व्यापार एवं निवेश समझौते पर वार्ता शुरू करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने बांग्लादेश को निवेश सहायता का भी आश्वासन दिया.
यूनुस ने चीन से ऋण ब्याज दर 3% से घटाकर 1-2% करने और प्रतिबद्धता शुल्क माफ करने की मांग भी रखी. उन्होंने बांग्लादेश को चीनी कंपनियों के लिए उत्पादन केंद्र बनाने की पेशकश की, ताकि वे अमेरिकी टैरिफ से बच सकें.

भारत से मुलाकात के प्रयास जारी

हाल के महीनों में चीन ने बांग्लादेश के कई प्रतिनिधिमंडलों, विपक्षी नेताओं और धार्मिक समूहों की मेजबानी की है. यूनुस अब बैंकॉक में होने वाले BIMSTEC शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अनुरोध किया है, हालांकि भारत की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
यूनुस के बयानों और कूटनीतिक प्रयासों से साफ है कि बांग्लादेश चीन के साथ अपने संबंध मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.