यूपी: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ रस्तोगी हत्याकांड का मामला ठंडा हुआ था कि अब औरैया के दिबियापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने किया हत्या का खुलासा..
बता दें कि इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया उन्होंने बताया कि- एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी. लेकिन प्रगति का प्रेम संबंध गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ थे, जिसके कारण वह अपने पति से तंग आ गई थी. प्रगति की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिससे वह और भी परेशान थी.
खेत में मारी गोली…
प्रेम संबंधों में रोड़ा बने पति दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी बबलू यादव से बात की. फिर दोनों ने दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपये की सुपारी दे डाली. इसके बाद दिलीप को धोखे से बुलाया और बाइक पर बैठाकर खेतों की तरफ ले गए. फिर उसके साथ मारपीट करते हुए गोली भी मारी और मरा हुआ समझ कर फरार हो गए.
ALSO READ : Kunal Kamra: मुंबई पुलिस ने भेजा समन, बढ़ सकती है कॉमेडियन की मुश्किलें…
CCTV की मदद से पहुंची पुलिस…
बता दें कि पुलिस CCTV की मदद से हत्यारोपी तक पहुंची. पुलिस ने सुपारी लेने वाले किलर, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से पुलिस ने 2 तमंचे 4 जिंदा कारतूस और बाइक समेत 2 मोबाइल, फोन एक पर्स, आधार कार्ड और 3 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार…
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत रामजी नागर और अनुराग यादव को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.