भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है और आज खेल का तीसरा दिन रहा। वही विराट के धुरंधरों का बेहद ही फ्लॉप प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम केएल राहुल के आउट होते ही पूरा गेम बदल गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मैच में बैटिंग चुनी थी। वही तीसरे दिन भारत पहली पारी में 327 रन पर ही सिमट गई।
भारतीय टीम की पहली पारी:
बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के शतक के दम पर दबदबा बना लिया था। वही दूसरे दिन का मैच बारिश में धूल गया। जबकि तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज कोई कमाल नही दिखा सके। भारतीय टीम के दोनों ओपनर राहुल और मयंक ने 117 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। इसके बाद राहुल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 82 रन की अहम साझेदारी की। वहीं, राहुल ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के 79 रन जोड़े। फिर दोनों बल्लेबाज के आउट होते ही भारतीय टीम पूरी बिना रन बनाए ही सिमट गई।
Innings Break!#TeamIndia lose 7 wickets in the morning session and are all out for 327 in the first innings of the 1st Test.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/1NVXu6dqsR
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
कभी नही जीत पाई है सीरीज:
बता दें कि 26 दिसंबर से भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। टीम इंडिया को इस दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। यह दौरा इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ही इकलौता देश है जहां भारतीय टीम कभी सीरीज नहीं जीत पाई है।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग -11
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्ब बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
यह भी पढ़ें: भूटान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, कहा- बिना शर्त निभाई दोस्ती
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)