आजकल बालों का झड़ना आम समस्या बन चुकी है. बढ़ते प्रदूषण, खराब जीवनशैली और तनाव के कारण लोग कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में, जब कहीं गंजेपन के इलाज का चमत्कारी दावा किया जाता है, तो लोग उसे आज़माने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन क्या हर दावा सच होता है?
पंजाब के संगरूर जिले में एक मंदिर में ऐसा ही एक कैंप लगाया गया, जहां लोगों को सिर पर एक विशेष तेल लगाने के बाद कुछ ही दिनों में नए बाल उगाने का दावा किया गया. सोशल मीडिया पर इस कैंप की खबर आग की तरह फैली और संगरूर, बरनाला और मानसा से बड़ी संख्या में लोग इलाज करवाने पहुंच गए. लेकिन उनके साथ जो हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया.
गंजेपन के इलाज का दावा, दर्द और जलन की सच्चाई
संगरूर के प्रसिद्ध माता काली देवी मंदिर में रविवार को गंजेपन से परेशान लोगों के लिए एक विशेष कैंप आयोजित किया गया. इस शिविर में दावा किया गया कि यहां सिर पर एक विशेष तेल लगाने से नए बाल उग सकते हैं. सोशल मीडिया के जरिए फैली इस खबर को सुनकर संगरूर, बरनाला और मानसा से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
कैंप में मौजूद व्यक्ति ने लोगों के सिर पर तेल लगाया और उन्हें सलाह दी कि 15-20 मिनट बाद घर जाकर सिर धो लें. लोग उम्मीदों से भरकर घर पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने सिर धोया, उनकी हालत बिगड़ने लगी.
ALSO READ: एआई: अब सिर्फ पांच बूंद खून से होगी उम्र की सटीक पहचान!
आंखों में जलन, तेज दर्द और लालिमा
सिर पर लगे तेल को धोते ही लोगों को अजीब तरह की परेशानी महसूस होने लगी. उनका आंखों में जहां असहनीय जलन होने लगी वहीं लालिमा बढ़ने लगी. दर्द इतना तेज था कि लोग घबराकर संगरूर के सरकारी अस्पताल की ओर भागे. देखते ही देखते इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की लंबी कतार लग गई. डॉक्टरों के अनुसार, रविवार शाम सात बजे तक 20 से अधिक लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंच चुके थे.
अस्पताल में उमड़ी भीड़, डॉक्टरों ने किया इलाज
अस्पताल पहुंचे बृज मोहन, संजय, पिंकी, संजीव कुमार, प्रदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरीक सिंह, आलोक, पूल कुमार, जसवीर सिंह, बिट्टू, राज और राजू समेत कई अन्य मरीजों ने अपनी आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि वे बाल उगाने की उम्मीद लेकर आए थे, लेकिन अब आंखों में जलन और तेज दर्द झेलना पड़ रहा है.
डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों का प्राथमिक उपचार किया और उन्हें सलाह दी कि वे सोमवार को नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श लें.