IPL 2025: IPL सीजन 2025 शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ. जिसमें कई खिलाडियों पर करोड़ों की बारिश हुई तो कई पर करोड़ों लूटकर उन्हें वापस टीम में रिटेन किया गया. IPL 2025 के लीग शुरू होने से पहले सभी टीमों ने अपने कप्तान बना दिए हैं लेकिन इन 10 टीमों में 7 टीमों के कप्तान मंहगे खिलाड़ी नहीं है. सात में पांच ऐसे है जहां दूसरे खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसा मिल रहा है.
आइए जानते हैं कौन सी है वह टीमें…
मुंबई इंडियंस…
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी ज्यादा कीमत वाले कप्तान नहीं है. इस बार IPL में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 16.35 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं अगर टीम में सबसे मंहगे खिलाड़ी की बात करें तो वह है जसप्रीत बुमराह. इन्हें टीम ने एक बार फिर रिटेन किया है और उन्हें 18 करोड़ में जोड़ा गया है.
रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु …
बता दें कि RCB ने इस बार भारत के दिग्गज और रन चेज मास्टर विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया था. जबकि टीम ने रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया है. इस बार रजत को RCB ने 11 करोड़ में रिटेन किया था.
KKR …
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार IPL में अय्यर को 23.75 करोड़ में रिटेन किया था. उसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि अय्यर को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी जगह टीम की कमान अजिंक्य रहणे को दे दी गई जिसे टीम ने 1.5 करोड़ में खरीदा है.
ALSO READ : सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने एलन मस्क और ट्रंप के समर्थन के लिए जताया आभार
गुजरात टाइटंस…
बता दें कि अगर बार गुजरात टाइटंस की बात करें तो सबसे ज्यादा कीमत अफगानिस्तान के स्पिनर रशीद खान को मिल रही है. टीम ने उन्हें इस बार 18 करोड़ में रिटेन किया था. वहीं टीम ने कप्तान को 16.50 में रिटेन किया था.
ALSO READ : जस्टिस बागची बने सुप्रीम कोर्ट के 33वें जज, छह साल बाद संभालेंगे कार्यभार
सनराइजर्स हैदराबाद…
सनराइजर्स टीम में भी ज्यादा कीमत पाने वाला खिलाड़ी कप्तान नहीं है. इस बार टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कम्मिंस को 18 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन टीम ने उनसे ज्यादा पैसा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज और विकेटकीपर क्लासेन पर खर्च किया और उन्हें 23 करोड़ में खरीदा.
अगर वहीं चेन्नई और राजस्थान के बात की जाए तो चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज के लिए 18 करोड़ में रिटेन किया था जब कि टीम के आलराउंडर जडेजा को भी इतना मिला था. दूसरी ओर राजस्थान ने भी अपने कप्तान संजू और यश्वी पर 18 -18 करोड़ खर्च किया है.