Khakee The Bengal Chapter: मोस्ट अवेटेड सीरीज खाकी द बंगाल चैप्टर को देखने के लिए दर्शक टकटकी लगाए बैठे हैं. ऐसे में इस सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज का कनेक्शन एक पॉपुलर क्रिकेटर से है. इसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वायरल प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि, नेटफिल्क्स पर रिलीज होने वाली सीरीज में एक क्रिकेटर ने जबरदस्त एंट्री कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. ये वही पॉपुलर क्रिकेटर हैं जिनके नाम को लेकर लंबे समय से कयास लगाया जा रहा था.
खाकी द बंगाल चैप्टर का सौरव गांगुली से है कनेक्शन
वेब सीरीज खाकी द बंगाल चैप्टर में पॉपुलर क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि सभी के चहेते सौरव गांगुली हैं. इस सीरीज की वायरल प्रोमो में खाकी वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में उन्होंने कहा, ‘आप बंगाल पर शो बनाने जा रहे हैं और बंगाल के दादा को ही बुलाना भूल गए.’ इसके बाद वह फिल्म के सेट पर पहुंचते हैं, जहां डायरेक्टर उन्हें रोल देने के लिए तैयार हो जाता है. किरदार पर चर्चा चल रही होती है, तो उन्हें गुस्सा वाला रोल निभाने के लिए भी कहा जाता है. इसके जवाब में गांगुली जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. सौरव गांगुली के इसी किरदार के चलते सीरीज के सेट का माहौल गजब का नजर आता है.
OTT प्लेटफार्म पर गांगुली का किरदार देखने को बेकरार हुए दर्शक
इस सीरीज में सौरव गांगुली का किरदार देख ऐसा माना जा रहा है कि गांगुली के क्रिकेट फैंस ने उन्हें अभी तक खेल मेदान में सिर्फ बल्ला और बैटिंग करते हुए देखा है. लेकिन असली मजा तो अब आएगा जब गांगुली अपना जलवा OTT प्लेटफार्म पर बिखेरेंगे, जिसका जादू देखने के लिए दर्शक अभी से बेकरार हो चुके हैं.