अतिक अहमद हत्याकांड: व्यापक रूप सें इस घटना को कवर कर रही विदेशी मीडिया

0

वाराणसी: 15 अप्रैल 2023, देर शाम अतिक अहमद और उसके भई अशरफ़ की मेडिकल करने ले जाते वक्त हत्या कर दी गई थी। मीडियाकर्मी बनकर तीन हत्यारो ने माफिया से बाहुबली बने पूर्व सांसद अतिक और उसके भई अशरफ़ की लाइव TV पर गोलियों से छलनी कर दिया, वारदात को अंजाम देने के बाद लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ़ सनी और औरं मौर्य ने तुरंत सरेंडर कर दिया और “जय श्री राम” के नारे लगाने लगे।

उमेश पाल अपहरण मामले में आरोपित अतिक की कड़ी सुरक्षा के बीच हत्या ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सबको चौंका दिया है। दुनियाभर के प्रमुख मीडिया संस्थानो ने इस खबर पर बड़े विस्तृत तौर से रिपोर्ट किया है।

RT ने ट्विट कर खबर को ब्रेक किया था 

रुस के सरकार द्वारा संचालित प्रमुख संस्थान RT ने इस खबर को ट्वीट करते हुए ब्रेक किया और लिखा “Gangster-turned-politician killed on live TV”

New York Times ने कोर्ट के बाहर के इंसाफ़ को लेकर बनाई है खबर 

अमेरिकी अखबार New York Times ने खबर बनाई है जहाँ उन्होंने अतिक अहमद की मौत के पीछे के कारणों के बारे में विस्तार से बताया है। अमेरिका के इस संस्थान ने इस खबर के ज़रिए अतिक के इतिहास से लेकर घटना तक की जानकारी दी है और उत्तर प्रदेश में बढ़ते एंकाउंटर दर के बारे में बताया है। इस खबर में इस बात का भी उल्लेख है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो की आगे चलकर देश के प्रधान मंत्री भी बन सकते हैं कई बार इस तरीक़े के एंकाउंटर या फ़र “Extra-Judicial” मामलों की सराहना की है।

Dailymail ने इस घटना को चौकने वाला बताया 

ब्रिटेन का प्रमुख मीडिया संस्थान Dailymail ने इस खबर को चौकने वाला वाक़या बताया इस हेड्लायन के साथ एक लेख प्रकाशित किया है।

“Shocking moment Indian gangster-turned-politician is shot dead during live interview with female journalist as his brother is killed in police custody hours later”

इस लेख में वह घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है, जब अतिक अहमद की हत्या लाइव इंटरव्यू के दौरान हुई थी। लेख में बताया गया है कि अशरफ़ को पुलिस कस्टडी में ले जाने के बाद हत्या कर दी गई थी।

BBC ने इस खबर को विस्तार से अतिक अहमद की हत्या के मामले को किया रिपोर्ट 

BBC ने लिखा,अपहरण के दोषी एक पूर्व भारतीय राजनेता की उसके भाई के साथ टीवी पर लाइव गोली मारकर हत्या कर दी गई” ब्रिटेन के सबसे पुराने न्यूज़ संस्थान के प्रयागराज से बीबीसी हिंदी संवाददाता अनंत ज़नाने ने बताया कि शहर में लॉकडाउन जैसी स्थिति है।

AL-Jazeera ने लाइव TV पर ब्रेक की थी खबर 

Al Jazeera ने अपनी वेबसाइट पर एक लाइव ब्रेकिंग न्यूज़ दी है, जिसमें यह बताया गया है कि अतिक अहमद और उनके भई अशरफ़ की हत्या हो गई है।एक विस्तृत लेख में कतर  के इस प्रमुख मीडिया संस्थान ने इस बात पर ज़ोर दिया की उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों के मरने  की संख़या बध रही है और 2019 में इसको लेकर UN ने आगाह भी किया है।

और भी हैं अन्य 

इसके अलावा The Sun , Guardian , और Evening Standard जैसे कई बड़े संस्थानो ने बड़े विस्तृत तौर पे इस खबर को कवर किया है।

ये भी पढ़े: अतीक मर्डर: अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले हत्यारों की कुंडली आई सामने, जानिए इनके क्रिमिनल रिकॉर्ड

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More