पिछले सात महीने बेहद मुश्किल, पता नहीं था क्या करना है : पंड्या
‘कॉफी विद करण’ शो में हिस्सा लेने के बाद विवादों में घिरे हार्दिक पंड्या ने पिछले सात महीनों को अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर करार दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बताया कि महिलाओं पर अपनी टिप्पणियों के कारण विवाद में फंसने के बाद उन्हें यह नहीं सूझ रहा था कि आगे क्या करना चाहिए।
विवाद को भूल चुके हैं पंड्या-
चेन्नई सुपरकिंग्स पर आईपीएल मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह इस विवाद को अब भूल चुके हैं।
इस साल के शुरुआत में करण जौहर के सेलेब्रिटी चैट रियलिटी शो के दौरान महिलाओं पर उनकी टिप्पणियों के लिये BCCI ने निलंबित कर दिया था।
बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे ऑलराउंडर-
तब उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से वापस भारत भेज दिया गया गया था। हालांकि बाद में जांच लंबित होने तक उनका निलंबन हटा दिया गया।
25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं टीम की जीत में भूमिका निभाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिछले सात महीने में मैं नहीं जानता था कि क्या करना है। मैं लगातार बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा था। मैं हर मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता था। इस तरह से बल्लेबाजी करना और टीम को जीत दिलाना बहुत अच्छा अहसास है।’
‘मेरा ध्यान केवल विश्व कप जीतना’-
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने आठ गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाये और फिर तीन विकेट लिये जिससे मुंबई ने चेन्नई पर 37 रन से जीत दर्ज की।
उन्होंने ‘मैन आफ द मैच’ उन लोगों को समर्पित किया जिन्होंने मुश्किल दौर में उनका साथ दिया। पंड्या ने कहा कि अब मेरा ध्यान केवल आईपीएल खेलने और यह सुनिश्चित करने पर लगा है कि भारत विश्व कप जीते।
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट पर बोले युवराज, सबसे पहले लेंगे संन्यास
यह भी पढ़ें: देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो : योगेश्वर दत्त
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)