IPL कमेंट्री में फिसली हरभजन की ज़ुबान, जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी से विवाद

IPL कमेंट्री में फिसली हरभजन की ज़ुबान, जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी से विवाद

IPL 2025 के एक मुकाबले में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की कमेंट्री ने विवाद खड़ा कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेले गए मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए हरभजन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तुलना लंदन की काली टैक्सी से कर दी. उन्होंने कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भागा है.”

हरभजन की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई यूजर्स इसे नस्लीय संदर्भ में जोड़कर देखते हुए इसे अनुचित करार दे रहे हैं.
ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए हरभजन से माफी मांगने की अपील की है. कुछ लोगों का कहना है कि भले ही हरभजन ने यह बयान मज़ाक में दिया हो, लेकिन सार्वजनिक मंच पर इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए.

ALSO READ: IPL 2025 : पंत का अपनी पुरानी टीम से मुकाबला आज…

अब तक नहीं आई हरभजन सिंह की सफाई

यह विवाद तब और बढ़ गया जब हरभजन सिंह की ओर से इस प्रकरण में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई. फैंस लगातार उनसे स्पष्टीकरण और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्होंने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. गौरतलब है कि IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में कमेंट्री करते समय हर शब्द का खास ध्यान रखा जाता है, क्योंकि यह लाखों दर्शकों तक पहुंचता है.

जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन भी रहा निराशाजनक

इस विवाद के अलावा, जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन भी चर्चा में रहा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में वह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और जमकर रन लुटाए. उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी जिसके लिए वे जाने जाते हैं, और इसी वजह से उनकी टीम को भी नुकसान हुआ.

अब देखना होगा कि हरभजन सिंह इस पूरे मामले पर कोई स्पष्टीकरण देते हैं या नहीं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर बहस जारी है और यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.