DC vs LSG: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल और लखनऊ का लक्ष्य जीत से साथ आईपीएल का आगाज करने पर होगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07: 30 बजे शुरू होगा.
पंत और राहुल पर होंगी निगाहें…
बता दें कि आज के मुकाबले में पंत और राहुल पर फैंस की खास निगाहें होंगी. इसका कारण है कि दोनों ही खिलाड़ी चैंपियन ट्रॉफी विजेता टीम के हिस्सा थे. वहीं पंत की बात करें तो पिछले सीजन तक पंत दिल्ली के साथ थे, लेकिन इस बार वह लखनऊ की टीम के साथ आ गए हैं. लखनऊ ने उन्हें इस बार रिकॉर्ड 27 करोड़ के भारी भरकम रकम के साथ टीम में शामिल किया है.
राहुल दिल्ली के साथ…
गौरतलब है कि भारत ने हाल में चैंपियन ट्रॉफी जीती है. उस दौरान पंत टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. वहीं केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और चैंपियन ट्रॉफी जीतने में अहम् भूमिका निभाई. दूसरी ओर केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं. हालांकि राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है.
ALSO READ : “शहर में गौरैया संरक्षण की मिसाल बनी व्यग्र फाउंडेशन की यह कॉलोनी”
IPL में DC और LSG हेड टू हेड…
अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक दोनो टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच लखनऊ ने जीते हैं एक मैच में दिल्ली को जीत मिली है.
ALSO READ : दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से, CM रेखा कल पेश करेंगी बजट…
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी,मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर ) मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.