IPL 2025: हार के बाद मैदान में पंत को पड़ी फटकार…

DC vs LSG: IPL 2025 सीजन का चौथा मुकाबला कल विशाखापत्तनम में खेला गया जहां दिल्ली कैपिटल्स का मुलाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से हुआ. इस मुकाबले में आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की विस्फोिटक पारियों की बदौलत LSG के जबड़े से जीत खींच ली. इस हार से LSG टीम में मायूसी दिखी. वहीं हार के बाद मैदान में पंत को टीम के मालिक ने फटकार लगाई.

ALSO READ: शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, Sensex 418 अंक चढ़ा, Nifty 23,750 के पार

नया कप्तान, पुरानी कहानी

बता दें कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स के हारने के बाद केएल राहुल की डगआउट में संजीव गोयनका के क्ला स लगाने को लेकर काफी आलोचना हुई थी. कुछ इसी तरह का नजारा सोमवार को भी देखने को मिला. जब पंत और उनकी टीम डीसी को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में हराने में विफल रही.

ALSO READ : गणेश शंकर विद्यार्थी: पत्रकारिता का वह नायक, जिसने कलम से शासन हिलाया

हार के बाद मायूस हुए थे पंत…

बता दें कि 20 वें ओवर में DC की तरफ से लगे विजय सिक्स के बाद LSG के कप्तान पंत निराश हो गए थे. इसके बाद जैसे ही वह डगआउट में पहुंचे तो वहां टीम के मालिक भी आ गए. इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई. हालांकि ये साफ नहीं है कि क्याब बातचीत हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है. क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि गोयनका पंत की क्ला स लगा रहे हैं.