लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी तेज़ी से बढ़ रही हैं। इस बीच थाना कविनगर पुलिस ने यूपी पुलिस के एक सिपाही समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच और नगर पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि गोपनीय सूचना के आधार पर कविनगर पुलिस ने छापा मारते हुए 98 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: जब सिपाही ने सरेराह डीएम को हड़काया, मिली शाबाशी
बरामद हुआ सामान-
पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस ने एक जीप, एक टाटा सफारी, एक मारुति स्विफ्ट डिजायर व एक ट्रक भी बरामद किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना कविनगर इलाके में शराब का बड़ा जखीरा रखा हुआ है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो पुलिस को वहां भारी मात्रा में अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब बरामद हुई। इतना ही नहीं अन्य आरोपियों के साथ मौके से एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया गया।
#गाजियाबाद : शराब तस्करी के बड़े गैंग का पर्दाफाश, यूपी पुलिस का सिपाही गिरफ्तार #Ghaziabad @ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/WFf8s3kgKs
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) April 30, 2020
शराब तस्करी में गिरफ्तार हुआ सिपाही-
गिरफ्तार हुए सिपाही नाम रोहित बैंसला है और वह पुलिस लाइन में रहता है। फिलहाल अभी इनके अन्य साथी अभी फरार हैं। पुलिस अभी बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार हुआ आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा। बता दें लॉकडाउन में शराब की तस्करी तेजी से बढ़ी है, ज्यादा दाम के चक्कर में लोग उसकी अवैध सप्लाई का कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस का लोगो लगी गाड़ी में नाबालिग से गैंगरेप, सीआरपीएफ जवान समेत चार गिरफ्तार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]