कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 46 हजार पार केस

उत्तर प्रदेश

भारत में एक बार फिर से कोरोना अपनी पैर पसार रहा है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है।

बीते एक दिन में कोरोना वायरस के कुल 46 हजार 164 नए केस दर्ज किए गए हैं जो पिछले दिन की तुलना में 22.7 फीसदी ज्यादा हैं।

इसके अलावा बीते दिन 34,159 लोग कोरोना से रिकवर हुए जबकि 607 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

केरल में कोरोना का कोहराम-

कोरोना

कोरोना संक्रमण के लिहाज से केरल सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है। नए केसों में करीब 70 फीसदी मामले अकेले केरल से हैं।

फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं। वहीं, इससे ठीक होने वालों की दर 97.63 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है।

भारत में कोरोना की लेटेस्ट अपडेट-

कोरोना

कुल मामले: 3,25,58,530
सक्रिय मामले: 3,33,725
कुल रिकवरी: 3,17,88,440
कुल मौतें: 4,36,365
टोटल वैक्सीनेशन: 60,38,46,475

यह भी पढ़ें: Good News ! अब WhatsApp से भी होगी कोरोना वैक्सीन की बुकिंग, जानें बेहद आसान तरीका

यह भी पढ़ें: आंसू से भी फैल सकता है कोरोना का संक्रमण ! स्टडी में हुआ डराने वाला खुलासा

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)