Good News ! अब WhatsApp से भी होगी कोरोना वैक्सीन की बुकिंग, जानें बेहद आसान तरीका

0

व्हाट्सऐप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। आज हर मोबाइल में व्हाट्सऐप है। ऐसे में अब आप व्हाट्सऐप के जरिए कोरोना वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग करा सकेंगे।

अब इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के माध्यम से ही आप अपनी नजदीकी वैक्सीन सेंटर के बारे में पता करने के साथ ही वहां वैक्सीन स्लॉट भी कर सकते हैं।

यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर के शेयर कर दी।

व्हाट्सऐप के माध्यम से वैक्सीन स्लॉट करने का तरीका-

  • आपको सबसे पहले MyGov Corona हेल्पडेस्क चैटबॉक्स नंबर 9013151515 सेव करें।
  • इसके बाद व्हाट्सऐप अकाउंट ओपन करें और इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
  • Hi लिखने के बाद तुरंत आपके पास ऑटोमेटेड प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो जाएंगी।
  • इनमें आप कुछ प्रश्न भी पूछ सकते हैं और आपको उनके जवाब भी मिलेंगे।
  • इसके बाद आपको अपना पिन कोड नंबर डालना है।
  • फिर Book Slot लिखकर भेजना होगा।
  • फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • इस ओटीपी को वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी वैक्सीन सेंसर में स्लॉट से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।
  • आप अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप से जुड़ा नया फीचर-

बता दें कि भारत सरकार ने व्हाट्सऐप के साथ मिलकर पिछले साल कोरोना हेल्पडेस्ट पेश किया था।

वहीं अब इसमें एक नया फीचर ऐड कर दिया है जो कि वैक्सीन स्लॉट बुक करने में आपकी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: क्या है Pegasus विवाद, जिस पर सरकार को घेर रहा है विपक्ष ?

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया अपडेट, अब इस तरह कर पाएँगे चैटिंग

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More