अडानी ग्रुप ने NDTV का 29.18% का शेयर खरीदा, 495 करोड़ रुपये में डील होने की उम्मीद

0

गौतम अडानी समूह की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड ने मीडिया हाउस एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. अडानी समूह ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. वहीं, खुली पेशकश के जरिए एनडीटीवी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.

इस तरह अडानी समूह की कुल हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगी और वह मीडिया कंपनी में मेजर स्टेकहोल्डर कहलाएगी. यह डील करीब 495 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है. इस बीच, एनडीटीवी के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 376.55 रुपये पर बंद हुए हैं.

एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ और सीनियर जर्नलिस्ट संजय पुगलिया ने एक बयान में कहा

‘यह अधिग्रहण मीडिया इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. हम भारतीय नागरिक, उपभोक्ताओं या भारत में रुचि रखने वालों को सूचना और ज्ञान के साथ सशक्त बनाना चाहते हैं. एनडीटीवी हमारे दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म है. हम समाचार वितरण में एनडीटीवी के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.’

बता दें एनडीटीवी एक प्रमुख मीडिया हाउस है. करीब तीन दशक से मीडिया इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाने वाली इस कंपनी के तीन नेशनल न्यूज चैनल- एनडीटीवी 24×7, एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट हैं. इसकी मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति भी है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर इसकी मजबूत फैन फॉलोइंग है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More