फोटो चोरी के आरोप में आम आदमी पार्टी ने ली कांग्रेस की चुटकी, कहा- शुक्रिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को ‘भारत जोड़ो’ अभियान के लिए लोगो, टैगलाइन, वेबसाइट और बुकलेट का विमोचन किया. इसके लिए कांग्रेस ने ‘मिले कदम, जुड़े वतन’ टैगलाइन दिया है. कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर इस टैगलाइन के साथ एक फोटो शेयर की गई, जिसे दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपना बताते हुए चुटकी ली है. आप ने कहा कि यह फोटो उसके वॉलेंटियर्स के प्रदर्शन की है. साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए शुक्रिया कहा है.

दरअसल, कांग्रेस ने जो फोटो ट्वीट की है उसमें कुछ युवा हाथ में तिरंगा और पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए बढ़ते दिख रहे हैं. ट्वीट के कैप्शन में लिखा

‘हम एक ऐसे भारत का सपना देखते हैं जहां कोई आवाज बंद नहीं होगी, युवा अब काम के लिए भीख नहीं मांगेंगे, अर्थव्यवस्था खराब नहीं होगी, विविधता का जश्न मनाया जाएगा और समानता सुनिश्चित की जाएगी. #BharatJodoYatra में शामिल हों और बदलाव का नेतृत्व करें!’

कांग्रेस के ट्वीट को कोट करते हुए आप ने लिखा

‘नमस्ते कांग्रेस. यह तस्वीर आप के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की है. हमारी तस्वीरों का इस्तेमाल कर बीजेपी का विपक्ष होने का दिखावा क्यों? दरअसल, यह स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कि हम असली विपक्ष हैं.’

बता दें कांग्रेस ने 7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि देश में आर्थिक विषमताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक विभाजन के मद्देनजर यह यात्रा देश के लिए आवश्यक है. इस यात्रा के जरिये बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.