अक्षय कुमार के साथ मिलकर सीएम योगी ने किया स्वच्छता का शंखनाद

0

उत्तर प्रदेश में जब से योगी(Yogi Adityanath) सरकार ने राज्य की बागडोर संभाली है तब से स्वच्छता पर काफी ध्यान दे रहे हैं। सत्ता में आते ही योगी ने अपने विधायकों और मंत्रियों को सख्त निर्देश जारी किए थे कि आप अपने आफिस में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सीएम योगी के इस फरमान के बाद मंत्रियों ने झाड़ू अपने हाथ में ले लिया था। शहर के किसी चौराहे पर आपको ये मंत्री विधायक झाड़ू लगाते दिख जाते थे लेकिन धीरे-धीरे सब ठण्डे बस्ते में चला गया।

स्वच्छता के कार्यक्रम में की शिरकत

लेकिन एक बार फिर से सीएम योगी ने स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध दिखे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ के निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर स्कूल में झाड़ू लगाकर इसकी शुरूआत की।

अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेनेडकर भी पहुंची

जानकारी के अनुसार योगी के साथ अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर भी इसमें शामिल हुए और स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने भी इस अभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी दिखाई। राजधानी के रायबरेली रोड पर स्थित मिलेनियम स्कूल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अक्षय कुमार ने स्वच्छता अभियान शुरू किया।

सीएम योगी मंत्रियों को दे चुके हैं सख्त निर्देश

गौरतलब है कि प्रदेश की साफ-सफाई पर योगी(Yogi Adityanath) सरकार का खास जोर है। सफाई को ध्यान में रखते हुए सीएम अपने मंत्रियों और अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। अक्षय कुमार चाहते हैं कि लोग अपने आसपास, घर और प्रदेश में साफ-सफाई रखें।

झाड़ू लगाकर मुख्यमंत्री ने किया लोगों को जागरुक  

अक्षय कुमार लखनऊ के बाद आगरा जायेंगे, जहां लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने खुद झाड़ू लगाकर प्रदेश वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में स्वच्छता का शंखनाद भी किया।

Also read : अखिलेश को लगा एक और झटका, एमएलसी सरोजनी ने दिया इस्तीफा

फिल्म के फ्रमोशन के लिए लखनऊ आए थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन के तहत राजधानी पहुंचे थे। अक्षय कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडेंनकर  भी मौजूद थीं। इस दौरान अक्षय कुमार ने भूमि पेनेडकर और मुख्यमंत्री योगी(Yogi Adityanath) के साथ झाड़ू भी लगाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More