नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के लिए एक बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस पर्व को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हर साल की तरह इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च से हो रही है. जिसका समापन 6 अप्रैल को होगा. इस बार नवरात्रि का व्रत नौ दिनों के बजाय 8 दिनों तक ही रखा जाएगा. जहां अष्टमी तिथि पर माता महागौरी की पूजा करने के साथ ही हवन और कन्या पूजन का भी विधि-विधान है.

Navratri Tips : नवरात्रि में 9 दिनों तक लहसुन-प्याज खाना वर्जित, जाने क्या  है इसका कारण - Lalluram

चैत्र नवरात्रि के दिनों में माता रानी की विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करनी चाहिए. इन दिनों नौ दिनों तक व्रत करने से माता रानी अपने भक्तों पर प्रसन्न रहती है. इसलिए इस नवरात्रि में व्रत रखने वालों को 9 दिनों तक भोजन के नियमों पर खास ध्यान देना जरूरी होता है. खासकर नवरात्रि के समय लहसुन-प्जाज के बिना ही खाना खाया जाता है. क्योंकि ये लहसुन-प्याज तामसिक भोजन होने के चलते नवरात्रि में इसे खाना वर्जित होता है.

Navratri 2022 latest update Why should not eat onion garlic in Navratri  fast | Navratri 2022: नवरात्र में प्याज-लहसुन का सेवन इसलिए वर्जित, यहां  जाने ये बड़ी वजह | News Track in Hindi

नवरात्रि में सभी व्रतिया फलाहार से लेकर फलों पर निर्भर रहते हैं. लेकिन जो लोग इन दिनों व्रत नहीं रखते वे लोग मांस, मदिरा और प्याज-लहसुन आदि से काफी दूरिया बनाए रखते है. मगर कुछ लोग नवरात्रि में भी इसका सेवन करते रहते हैं. जिसके चलते नवरात्रि में किये गये पूजा-पाठ सब व्यर्थ हो जाता है.

नवरात्रि व्रत में क्यों नहीं खाया जाता प्याज और लहसुन जानें, धार्मिक और  वैज्ञानिक कारण - onion and garlic are not eaten during navratri fast-mobile

नवरात्रि में जानिए कैसा भोजन करें

शास्त्रों के अनुसार मनुष्य जैसा भोजन करता है उसका मन और मस्तिष्क उसी के अनुरूप ही कार्य करना शुरू देता है. इसलिए भोजन हमेशा अच्छा और शुद्ध खाना चाहिए. यहीं कारण है कि भोजन को तीन भागों में बांटा गया है. पहला सात्विक भोजन जिसमें संयम, मन की शांति और पवित्रता जैसे गुण पाए जाते है. फिर राजसिक भोजन इसमें जुनून और खुशी जैसे गुण होते है अब है तामसिक भोजन इसमे तो अंहकार, क्रोध, और विनाश जैसे गुण शामिल होते है.

Navratri 2022: नवरात्रि में सात्विक भोजन का क्या है महत्व? क्यों वर्जित होता  है लहसुन-प्याज - shardiya navratri 2022 importance of satvik food know why  no use onion garlic in navratri food -

नवरात्रि में इस वजह से नहीं खाया जाता लहसुन प्याज

लहसुन और प्याज तामसिक प्रवृत्ति वाले होते हैं. इस तामसिक भोजन का असर लोगों के जीवन पर पड़ता है. जैसे कि भ्रम भटकाव, क्रोध, वासना और अहंकार का भाव पैदा होना शुरू हो जाता है. अगर नवरात्रि में लहसुन प्याज का सेवन कोई करता है तो वो व्यक्ति नवरात्रि के 9 दिनों तक अपनी इंद्रियों पर काबू नहीं पा सकता है. यहां तक की माता की भक्ति भी नहीं कर पाता है. इसी के चलते लहसुन-प्याज नहीं खाया जाता है.

why onion and garlic is avoided during nine days of navratri know its  reason and story behind it | No Onion Garlic: नवरात्रि के नौ दिनों में  प्याज लहसुन खाने की मनाही,

यह भी पढ़ें: प्राक्टर रजनीश ने की अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने दबोचा