Patna: बिहार में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. धीरे- धीरे बिहार की राजनीति अभी से चरम पर है. अब राज्य के मुखिया नितीश कुमार के आवास के बाहर खलनायक वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर को एक RJD नेता ने लगवाया है. जिसमें लिखा है कि-‘नायक नहीं. खलनायक हूँ मैं. इस पोस्टर के जरिये RJD ने नितीश पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
नितीश ने किया था राष्ट्रगान का अनादर…
बता दें कि किसी कार्यक्रम में राष्ट्रगान के अनादर को लेकर बिहार में चल रहे विधानसभा सत्र के दोनों सदनों में विपक्ष के निशाने पर नितीश कुमार रहे. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ जिसमें बिहार के सीएम ‘नितीश कुमार’ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान मंच में अपने प्रधान सचिव से राष्ट्रगान के बीच हँसते हुए बातचीत करते नजर आए.
ALSO READ : हम आतंकवादी को देखते ही दो आंखों के बीच मारते हैं गोलीः अमित शाह
राबड़ी आवास के बाहर पोस्टर
ये लगातार दूसरा दिन है, जब पटना में राबड़ी आवास के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. राजद की महिला नेता संजू कोहली, जो खुद को पूर्व जिला पार्षद मखदुमपुर जहानाबाद के होने का दावा करती हैं, उनके ओर से ये पोस्टर लगाया गया है. नीतीश कुमार की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना की गई है.
ALSO READ : IPL 2025: आईपीएल का आगाज आज से, KKR और RCB के बीच मुकाबला
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में लिखा है ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, जिसमें उन पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.