नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. सदन में गृह मंत्रालय के कामकाज की चर्चा के दौरान उन्होंने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने औरंगजेब और बाबर पर बार रखते हुए राणा सांगा को गद्दार कह दिया. इसके बाद BJP के नेताओं ने इसे राजपूत का अपमान बताया है और उनसे माफी मांगने की बात कही.
भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो…
बता दें कि रामजी सुमन के बयान का वीडियो पूर्व सांसद संजीव बालियान ने शेयर करते हुए X पर लिखा,’धिक्कार है- तुष्टिकरण की सभी हदें पार करके सपा नेता “रामजी लाल सुमन” द्वारा संसद में “महान वीर राणा सांगा” को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है. सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.
ALSO READ : जहां कुदरत ने रखा दुनिया का सबसे मीठा पानी, कौन सी है वह झील
भाजपा के लोगों का तकियाकलाम
राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए सांसद सुमन ने कहा- भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि सबको कहते हैं- इनमें बाबर का डीएनए है. अब हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को आदर्श मानता नहीं है, वो तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है. सूफी-संतों की परंपरा को आदर्श मानता है. मैं तो यह जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन ? बाबर को तो इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आया था.
ALSO READ : World Water Day 2025: पहुंच से दूर जा रहा पानी, हर साल घट रहा वॉटर लेवल…
मुसलमान तो बाबर की औलाद
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुसलमान तो बाबर की औलाद है लेकिन तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. ये अब हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना तो करते हैं लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते हैं ?
इस बात पर सदन में हंगामा मच गया और सभापति ने संसदीय मर्यादाओं का ध्यान रखने की हिदायत देकर उन्हें बैठ जाने को कहा.