Women’s T20 World Cup : भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 99 रन बनाकर आउट हो गई
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हरा दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 99 रन बनाकर आउट हो गई।
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। वेदा कृष्णामूर्ति ने 19 और रिचा घोष ने 18 रन बनाए। बाकी और कोई बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सकी और टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत किया बल्लेबाजी का फैसला–
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां एमसीजी पर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। एलिसा हीली और बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े।
हीली 39 गेंद पर 75 रन की शानदार पारी खेलकर राधा यादव की गेंद पर आउट हुई। वहीं मूनी 54 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद रहीं। निर्धारित 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए।
यह भीं पढ़ें: हैमिल्टन में महिला क्रिकेटर मिताली राज ने रचा इतिहास
यह भी पढ़ें: बीच मैदान में प्रेमी ने महिला क्रिकेटर को किया प्रपोज, जानिए फिर क्या हुआ