#MeToo पर इस टीवी एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान, जानने के लिए पढ़े

0

देश भर में इन दिनों #MeToo की लहर काफी तेज हो चुकी है और नाना पाटेकर, आलोक नाथ, कैलाश खेर, सुभाष घई, साजिद खान जैसे कई बड़े सिलेब्रिटीज़ पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर महिलाओं के साथ ये घटनाएं काफी पहले घट चुकी हैं और इन्हें ऐसे लोगों के खिलाफ बोलने में काफी वक्त लग गया।

इस मुद्दे पर टीवी ैक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने काफी कुछ खुलकर कहा है। बिग बॉस 11′ की विनर और ऐक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है, जो पिछले साल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के प्रड्यूसर संजय कोहली पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं। उनका कहना है कि ये बातें उसी वक्त उठानी चाहिए, जब घटना घटी है और घटना घटने के इतने सालों बाद इस बारे में बोलकर कोई फायदा नहीं।

यह बकवास है…

शिल्पा ने एक समाचार साइट से हुई बातचीत में कहा है, ‘यह बकवास है। साधारण सी बात है कि आपको उसी समय यह मुद्दा उठाना चाहिए था। जब यह घटना घटी आपको तभी इस बारे में कहना चाहिए। यहां तक कि मैंने भी सबक सीखा है।

shilpa sinde

जब होता है, तभी बोलो…बाद में बोलने से कोई फायदा नहीं, फिर सब बेकार है।’ उन्होंने कह, ‘बाद में आप आवाज उठाते हो, उसको कोई नहीं सुनेगा…सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी होगी, इसके अलावा कुछ नहीं। आपको उसे समय कदम उठाना होगा जब यह सब हुआ हो, आपमें हिम्मत होनी चाहिए।’

Also Read : अगर छोटों के साथ हो रहा है अन्याय तो करो विरोध : मुलायम

शो के प्रड्यूसर पर लगाए उनके सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह मामल अब खत्म हो चुका है और वह इस बारे में बातें करना भी नहीं चाहतीं। उन्होंने यह भी कहा कि उस वक्त उनकी मदद के लिए और उनके सपॉर्ट में कोई भी आगे नहीं आया। शिल्पा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता क्यों, जबकि हम जानते हैं कि इंडस्ट्री में लड़कियों का क्या हाल है।

अब उस टॉपिक को डिस्कस ही क्यों कर रहे हैं

वे दूसरे शहरों से काम करने के लिए आती हैं। मैंने कई लड़कियों को देखा है कि वे छोटे कपड़े पहनती हैं और मीटिंग वगैरह के लिए आती हैं। उन्हें नहीं पता होता कि उन्हें आगे खुद को कैसे साबित करना है। मेरे वक्त तो किसी ने कोई आवाज़ नहीं उठाई, कुछ नहीं बोला। मेरा मैटर बंद हो चुका है, सबकुछ बंद हो चुका है। मुझे पता नहीं कि हम अब उस टॉपिक को डिस्कस ही क्यों कर रहे हैं।

shilpa shinde

‘ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उस वक्त कहा था कि वे लोग मुझै हैरस कर रहे हैं और अब तो यह मुद्दा ही खत्म हो चुका है। गड़े हुए मुर्दे उखाड़ने मे कोई फायदा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि कुछ एनजीओ या ऑर्गैनाइजेशन होते हैं जो ये करते हैं। मैंने हैरसमेंट झेला है, मुझे इस वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन मेरे लिए तब कोई नहीं था। कोई किसी के लिए होता नहीं है।

CINTAA वाला जो चल रहा है सब बकवास है

लेकिन, अब चीजें कुछ बदल गई हैं। 100% कोई बड़ी पावर है जो ये सब कर रहा है। मुझे यकीन नहीं होता।’ शिल्पा ने कहा, ‘मेरे टाइम पर तो कुछ कलाकारों ने मुझे बोलने ही नहीं दिया था। मैंने अपनी लड़ाई लड़ी और अकेले अपने दम पर लड़ी। अभी जो भी हो रहा है और CINTAA वाला जो चल रहा है सब बकवास है।’

उनके केस में सिंटा का क्या रोल रहा? यह पूछने पर शिल्पा ने हंसते हुए कहा, ‘सबको पता है कि उन्होंने क्या किया था। किसी ने मेरी मदद नहीं की और किसी ने हेल्प नहीं की…यह मैं नहीं कह रही, सबको सब पता है।’हालांकि उनका मानना है कि ये चीजें केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही नहीं होतीं, बल्कि हर जगह है। उन्होंने कहा, ‘ये चीजें हर जगह होती हैं। मुझे नहीं पता कि क्यों खुद ही लोग अपनी इंडस्ट्री का नाम खराब क्यों कर रहे हैं। इसलिए, जो यहां काम कर रहे हैं और जिन्हें काम मिल रहा है- क्या सभी लोग खराब हैं? ऐसा नहीं है। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

आपसे सामने वाला इंसान कैसे रिऐक्ट करता है, आप उसको कैसे जवाब देते हो। यह पूरी तरह से गिव ऐंड टेक पॉलिसी से जुड़ा है।उन्होंने कहा, ‘एक लड़की थी जो छोटे कपड़े में हमारे सेट पर आई थी। मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं तो उन्होंने कहा कि वह मैं एक मीटिंग के लिए आई हूं। मैंने उनसे कहा कि आपको पता है कि आप एक टीवी शो के लिए आई हो और शो में हमारी ऐक्ट्रेस कैसे कपड़े पहनती हैं। वह काफी मासूम थी और सिंपल भी।

मैंने उनसे पूछा कि उन्हें ऐसे कपड़े पहनने की सलाह किसने दी थी और किसने कहा कि ऐसे कपड़े पहनने से आपको काम मिल जाएगा? ऐसा जरूर नहीं है। यदि आप टैलंटेड हो तो आपको काम मिलेगा। आपको ऐसे कपड़े पहनने की या कुछ और करने की जरूरत नहीं है। उसे बात समझ आ गई और तब उसने मुझसे सॉरी कहा। उन्हें लगता है कि वे ग्लैमरस दिख रही हैं और हम सबको पता है कि लोग कैसे होते हैं। कोई सामने से आ रहा है तो कोई भी मना नहीं करता। हमें अपनी खुद की लाइन तय करनी होगी।’ साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More