प्राक्टर रजनीश ने की अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने दबोचा

UP News: हाथरस से एक बड़ा मामला देखने को मिला है. जहां पीसी बागला कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और चीफ प्राक्टर डॉ. रजनीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपित रजनीश पर छात्राओं के साथ यौन शोषण और उनके गंदे वीडियो बनाने का आरोप लगा है. इसी आरोप के चलते वह पिछले सात दिनों से फरार चल रहा था. उसको दबोचने के लिए पुलिस कुछ दिनों से जुटी हुई थी. जिसमें उसे बड़ी कामयाबी मिली है.

पॉर्न साइट्स पर अपलोड किए छात्राओं के वीडियो! अब कहां है असिस्टेंट प्रोफेसर रजनीश ? पुलिस को है तलाश - Assistant Professor Rajnish Uploads Obscene Videos of Students on ...

अपना गुनाह किया कबूल

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गए आरोपित ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि वह छात्राओं को परीक्षा में फेल करने से लेकर नौकरी लगवाने तक का लालच देता था, ताकि बिछाए गए साजिशों के जाल में वे आसानी से फंस सकें. इन्हीं साजिशों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

UP: 40 से अधिक अश्लील Video, छात्राओं से दरिंदगी... दबोचा गया हाथरस का हैवान प्रोफेसर | Hathras PC Bagla Degree College Professor Rajneesh arrested by police

अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका प्राप्त करने के लिए प्रयागराज पहुंचा ही था कि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. हालांकि, पुलिस उसे स्थानीय न्यायालय के समक्ष जल्द ही पेश करेगी. जहां से उसे जेल भेजा जा सकता है. आपको बता दें कि प्रकरण के सामने आने पर कालेज प्रबंधन ने आरोपित रजनीश को फौरन निलंबित कर दिया.

लखनऊ: बाजार में छीनी महिला की चेन,चौराहे पर पुलिस ने दबोचा,लुटेरे हुए  गिरफ्तार।।||Lucknow: The robbers who snatched a woman's chain in the market  were caught by the police at the ...

गुमनाम छात्रा की शिकायत पर खुला राज

चीफ प्रोक्टर डॉ. रजनीश के खिलाफ बीते 13 मार्च को हाथरस गेट कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. यह मुकदमा गुमनाम छात्रा द्वारा दर्ज की गई शिकायती पत्र और सीडी महिला आयोग और पुलिस को भेजी गई थी. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई. बता दें कि छात्रा का आरोप है कि डॉक्टर रजनीश छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने की धमकी और नौकरी लगवाने का प्रलोभन देते थे.

राजस्थान पुलिस के थाना अधिकारी ने सहयोगी कांस्टेबल से बनाएं शारीरिक संबंध,  अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख और एक कार - Rajasthan police station  officer made ...

इस लालच में जो भी छात्राएं आती वह उनके साथ यौन शोषण और दुष्कर्म की वारदात को आए दिन अंजाम दिया करता था जिसका सबूत ये सीडी है. ये वही सीडी है जिसमें 10 फोटो और 14 वीडियो में आरोपित अश्लीलता की हदें पार करता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: नए आशिक के चक्कर में पुराने प्रेमी का कत्ल, हत्याकांड की आरोपी निकली प्रेमिका