भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (24 फरवरी) को शाम 7 बजे लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की युवा टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। वही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोटिल हो गए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती होगी कि किस खिलाड़ी को आज प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा किसको नहीं।
ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग:
कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन हाल ही में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में शानदार ओपनिंग पारी खेली थी। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकती हैं। वही श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। आज के मैच में विराट कोहली की जगह टीम में नंबर तीन पर धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है।
ये खिलाड़ी होंगे मिडिल ऑर्डर में:
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से बाहर हो गया है। ऐसे में हो सकता हिया कि कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल करें। हुड्डा गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं। इसके अलावा पांचवें नंबर पर काफी दिनों के बाद टीम में शामिल हुए संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।
टीम में इस धाकड़ प्लेयर की हुई वापसी:
भारतीय टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा की श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हो चुकी है। बता दें कि जडेजा को चोट लगने की वजह से काफी समय से वह टीम से बाहर थे। वही उनका नंबर सात पर खेलना तय लग रहा है। वहीं, युजवेंद्र चहल को बाहर कर रवि बिश्नोई को टीम में मौका मिल सकता है। क्योंकि रवि ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।
श्रीलंका की टी20 टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्षना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डैनियल।
यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)