राहुल के नमो एप बयान पर स्मृति ने दिया ये जवाब..छोटा भीम
नमो एप’ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘बिग बॉस’ का जवाब ‘छोटा भीम’ से दिया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी जी यह तो ‘छोटा भीम’ भी जानता है कि एप पर सामान्य तौर पर मांगी गई मंजूरी को जासूसी नहीं माना जाता है।
आपके दोस्तों और परिवार का कॉन्टैक्ट रिकॉर्ड करता है
’ पिछले कुछ दिनों से ‘नमो एप’ को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने ‘नमो एप’ की मदद से भारत के लोगों के निजी डाटा को लीक करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रमुख ने खुद ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। राहुल गांधी ने लिखा था कि पीएम मोदी का नमो एप गुपचुप तरीके से ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करता है। उन्होंने लिखा था, ‘मोदी का नमो एप सीक्रेट तरीके से ऑडियो, वीडियो, आपके दोस्तों और परिवार का कॉन्टैक्ट रिकॉर्ड करता है।
अब वह हमारे बच्चों का डाटा चाहते हैं
यहां तक कि यह जीपीएस के द्वारा आपके लोकेशन को भी ट्रैक करता है। बिग बॉस जिन्हें भारतीयों की जासूसी करना पसंद है, अब वह हमारे बच्चों का डाटा चाहते हैं। एनसीसी के 13 लाख कैडेट्स को एप को डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया है।’हुल गांधी ने सोमवार (26 मार्च) को भी एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए निजी तौर पर डाटाबेस तैयार करने में जुटे हैं।
also read : रूस के खिलाफ एक हुए US और ब्रिटेन समेत 18 देश
सरकार द्वारा प्रचारित नमो एप के जरिये लाखों भारतीयों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। यदि वह प्रधानमंत्री के तौर पर भारतीयों से जुड़ने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, इसके लिए पीएमओ के आधिकारिक एप का प्रयोग करना चाहिए। यह डाटा भारत का है, मोदी का नहीं।’ इससे पहले राहुल ने 25 मार्च को भी एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था, ‘हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है।
बीजेपी ने भी राहुल पर हमला बोला
मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे आधिकारिक एप (नमो) पर साइन अप करते हैं तो मैं आपसे जुड़े सभी आंकड़े अमेरिकी कंपनियों में मौजूद अपने दोस्तों को दे देता हूं।’ स्मृति ईरानी ने राहुल के इन आरोपों के जवाब में ट्वीट किया। बीजेपी ने भी राहुल पर हमला बोला। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘हम सबलोग जानते हैं कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के मुकाबले में कहीं नहीं टिकते हैं। लेकिन, नमो एप को लेकर उनकी आशंका हास्यास्पद है। उन्होंने जबसे ‘डिलीट नमो एप’ को ट्रेंड कराने की कोशिश की है, तब से नमो एप की लोकप्रियता और इसे डाउनलोड करने वालों की तादाद और बढ़ी है।’
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)