छात्रों को भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी संस्करण के लिए भारतीय खिलाड़ियों का ड्राफ्ट रविवार को जारी किया जाएगा, जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्रों (Students) को अनुभवी भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल सकता है। रिलायंस फाउंडेशन युवा खेल (आरएफवायएस) परिसर फुटबॉल चैम्पियनशिप से उभरे इन तीन खिलाड़ियों- मुंबई के उमेश पेराम्बरा और केरल की जोड़ी अजीत सिवान और अक्षय जोशे को आईएसएल में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया गया है।
कॉलेज छात्रों की इस तिकड़ी ने सबसे पहले जनवरी 2017 में आरएफवायएस चैंपियनशिप फाइनल के दौरान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को अपनी ओर आकर्षित किया था। इसके बाद इन्हें राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन के मार्गदर्शन में एएफसी चैम्पियनशिप क्वालीफायर के लिए भारतीय अंडर-23 चयन शिविर में आमंत्रित किया गया।
Also read : ममता ने भाजपा पर किया बड़े भ्रष्टाचार का बड़ा हमला…
ठाकुर कॉलेज के लिए खेल चुके मुंबई निवासी पेराम्बरा ने अहम भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को आरएफवाईएस कॉलेज के फाइनल में पहुंचाया था। वह एक आक्रामक मिडफील्डर हैं और उन्हें आईएसएल में अपने कौशल को दिखाने का मौका मिल सकता है।
युवा खिलाड़ी अक्षय ने आरएफवाईएस में अपने कॉलेज सेक्रेड हर्ट का प्रतिनिधित्व किया था, वहीं सिवान को कोच्चि के निर्मला कॉलेज की ओर से खेलते देखा गया था।
आईएसएल में खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 15 चरणों में जारी किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)