लहंगे से बेबस हुई भारतीय रेलवे, खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस

कानपुर: आमतौर पर आपने सुना होगा कि पटरी पर जानवर आ जाने के चलते ट्रेन रुक गई, या फिर कोई तकनीकि खराबी के कारण ट्रेन लेट हो गई. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि एक लंहगे के कारण देश में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत को रुकना पड़े. जी हां, एक ऐसा ही वाकया कानपुर में सामने आया है जहां एक लहंगे के चलते ट्रेन को रुकना पड़ा.

जानें क्या है मामला…

बता दें कि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 10:30 बजे कानपुर पहुंची थी. उसके बाद ट्रेन प्रयागराज जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी तभी अचानक तेज हवा में उड़ता हुआ लंहगा स्टेशन के आगे शांति नगर क्रासिंग पर सीधे ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) में जा फंसा. इसके चलते ओएचई लाइन के तारों से धुंआ उठने लगा.स्थिति को देखते हुए, पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को सूचना दी.

ALSO READ : ‘इमरजेंसी’ को ऑस्कर भेजने की बात पर बिफरी कंगना, दिया यह करारा जवाब

मौके पर पहुंचे अधिकारी…

बता दें कि इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे. इस दौरान रेलवे इलेक्ट्रिक स्टाफ ने देखा कि ओएचई के तारों में एक लहंगा फंसा हुआ था, जो संभवतः किसी घर की छत से उड़कर वहां जा लटका था. गौरतलब है कि शांति नगर क्रॉसिंग के आसपास कई ऊंची इमारतें हैं. बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण लहंगा उड़कर सीधे ट्रेन की ओएचई लाइन में जा फंसा, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा.

ALSO READ: संभल में नेजा मेले पर रोक ! लुटेरों के नाम पर आयोजन की अनुमति नहीं

रेलवे अधिकारियों में हड़कंप…

वीआईपी ट्रेन रुकने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी और इलेक्ट्रिक स्टाफ मौके पर पहुंचे. देखा तो लहंगा ओएचई में फंसा हुआ था. इसके बाद लहंगे को उतरवाया गया और ओएचई सप्लाई चेक की गई. सप्लाई सामान्य होने पर लाइन को क्लियर किया गया. इसके बाद करीब 20 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. यहां से ट्रेन सुबह 10.54 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुई.