Parliament: पीएम मोदी ने आज लोकसभा में अपना अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को भारत के इतिहास का अहम मोड़ करार दिया है. पीएम ने आज सदन में कहा कि दुनिया ने महाकुंभ को विकराल रूप में देखा जो सभी के प्रयास का साक्षात् स्वरुप था. इस पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं.
पीएम की भाषण का समर्थन लेकिन…
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं महाकुंभ पर पीएम मोदी के भाषण का समर्थन करना चाहता हूं क्योंकि कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है और इतिहास है. वहीं इन सब के बीच एक शिकायत थी कि महाकुंभ भगदड़ में जिनकी मौत हुईं उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी.
नए भारत में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं…
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने महाकुंभ में आए युवाओं का स्वागत किया लेकिन मेरा कहना है कि जो युवा कुंभ गए उन्हें मोदी जी से रोजगार चाहिए. पीएम को उसपर भी बोलना चाहिए था लेकिन वह नहीं बोले और उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष को बोलने का मौका देना चाहिए था लेकिन नहीं देते हैं क्योंकि यह नया भारत है.
ALSO READ : कैटनरी रोप से मजबूत होगी वाराणसी रोपवे की सुरक्षा
महाकुंभ पर पीएम मोदी सकारात्मकः प्रियंका गांधी
पीएम मोदी के संबोधन के बाद विपक्ष को अपनी बात ना रखने देने को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि वह महाकुंभ पर सकारात्मक बोल रहे थे… विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए था. कारण विपक्ष की भी इसके (महाकुंभ) प्रति भावनाएं हैं और अगर हम अपनी बात रखते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. विपक्ष को भी दो मिनट बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए थी.
ALSO READ : महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान से लोकसभा में हंगामा
पीएम ने एकतरफा बयान दिया…
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा, “प्रधानमंत्री ने एकतरफा बयान दिया और सदन से चले गए. बेहतर होता कि महाकुंभ पर बड़ी चर्चा होती.