सुनीता विलियम्स को पीएम मोदी ने लिखा भावुक पत्र, भारत आने का दिया न्योता

सुनीता विलियम्स को पीएम मोदी ने लिखा भावुक पत्र

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 19 मार्च को धरती पर लौटने वाली हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर असामान्य रूप से लंबे समय तक रहने के बाद वापस आ रही हैं. इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके नाम एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सुनीता के साहस और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनकी सुरक्षित वापसी की कामना की.

“आप हमारे दिल के करीब हैं…” – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा, “भले ही आप हमसे हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं. आप भारत की आन, बान और शान हैं. आपकी उपलब्धियां हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.” यह पत्र अंतरिक्ष यात्री माइक मासिमिनो के माध्यम से सुनीता विलियम्स तक पहुंचाया गया, जिनसे पीएम मोदी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की थी.

ALSO READ: ISS से रवाना हुई सुनीता विलियम्स,17 घंटे में होंगी पृथ्वी पर

भारत आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में सुनीता विलियम्स को भारत आने का भी निमंत्रण दिया है. उन्होंने इसमें लिखा है कि, “140 करोड़ भारतीयों को आप पर नाज है. हमसे हजारों मील दूर होने के बावजूद आप हमारे दिल के बेहद करीब हैं. भारत के लोग आपकी अच्छी सेहत और सफल मिशन की कामना करते हैं. आपकी वापसी के बाद हम आपके भारत आने का इंतजार करेंगे. भारत की बेटी का स्वागत करना इस देश का सबसे बड़ा सौभाग्य होगा.”

फ्लोरिडा में गिरेगा सुनीता का स्पेसक्राफ्ट

नासा के अनुसार, सुनीता विलियम्स और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आने वाला ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समय के अनुसार, 19 मार्च की सुबह 3:27 बजे यह फ्लोरिडा के समुद्र में गिरेगा. नासा अपने स्पेसएक्स कार्यक्रम के तहत इस वापसी यात्रा का सीधा प्रसारण करेगा.

ALSO READ: महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान से लोकसभा में हंगामा

10 महीने की देरी से हो रही वापसी

स्पेसएक्स और नासा का यह संयुक्त मिशन “स्पेसएक्स क्रू 9” काफी चर्चा में रहा है. सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की यह यात्रा वास्तव में 10 महीने पहले पूरी होनी थी. उन्हें मात्र आठ दिन के मिशन के बाद लौटना था, लेकिन तकनीकी कारणों से उनकी वापसी में लगातार देरी होती चली गई. अब बदले समय में पूरी दुनिया की नजर सुनीता विलियम्स और उनके साथियों की सुरक्षित वापसी पर टिकी हुई है.