अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए।
अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था। इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था।
सीरियल ‘बालिका वधू’ से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। ‘दिल से दिल तक’ टेलीविजन शो में भी उन्होंने काम किया।
अभिनेता ने 2014 में फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। इसके अलावा शुक्ला टीवी ने कई म्यूजिक एलबम्स में भी काम किया था।
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ एक्टिव रहते थे। आये दिन वह अपने वीडियो में लोगों को फिटनेस गोल देते नजर आते थे।
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। अपने मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला ने जिम में बहाया पसीना, बार-बार देखा जा रहा Video
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla ने Bigg Boss 13 जीतने के बाद फैंस को कहा- Thank You, शेयर किया वीडियो