भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। अब 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। 16 खिलाड़ियों की इस टीम में कुछ नए और दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया है, उनकी जगह पर टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। ऐसे में सवाल ये है कि पहले टेस्ट में कोहली की जगह पर कौन सा बल्लेबाज खेलने वाला है।
सबसे बड़ा दावेदार:
विराट कोहली की जगह लेने के लिए भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चयन किया गया है। अय्यर विराट की जगह पहले टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के सबसे बड़े दावेदार हैं। श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए काफी समय से सीमित ओवर क्रिकेट में नंबर चार पर खेलते आए हैं। अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से यह साबित किया है कि वो टेस्ट में भी एक अच्छे बल्लेबाज बन सकते है।
सूर्य कुमार यादव की जगह मिला मौका:
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में पहली बार जहां श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है तो वही सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में सूर्य कुमार यादव को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई थी। सूर्यकुमार इस वक्त अपने करियर की बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल के दूसरे फेज में जहां सूर्य कुमार यादव का बल्ला खामोश रहा वही टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वही दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडियाः
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: पहली सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)