Kunaal Kamra: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से है पुराना नाता…

kunaal Kamra: महाराष्ट्र में औरंगजेब विवाद के बाद अब स्टैंडप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर घमासान मचा हुआ है. कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है जिसको लेकर अब बवाल मचा हुआ है. कुणाल कामरा के बयान पर शिवसेना और BJP जहां हमलावर हैं वहीं विपक्ष इसे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहा है.

इशारों में शिंदे को कहा गद्दार और चोर…

बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान इशारों- इशारों में एक गीत के जरिए राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार और चोर बता दिया. इसके बाद महाराष्ट्र में भूचाल मच गया. इतना ही नहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की और उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

Mumbai studio where Kunal Kamra performed controversial show shuts down:  'shocked, worried and extremely broken' | Mumbai News - The Indian Express

कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता

बता दें कि कुणाल का यह पहला विवाद नहीं है इससे पहले भी वह कई बार विवादों में रहे हैं. पूर्व में भी कई बार उनकी जुबान फिसल चुकी है. तो आइये जानते हैं उनके पुराने विवादों की बारे में…

सलमान खान का उड़ाया था मजाक…

बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंड-अप शो के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर मजाक करके विवाद खड़ा कर दिया था. कॉमेडियन ने सलमान के दो बड़े कानूनी मामलों पर चुटकी ली थी जिसमें उन्होंने 1998 का काला हिरण शिकार मामला और दूसरा 2002 का हिट एंड रन केस शामिल था.

Kunal Kamra | Arnab Goswami, Salman Khan and now Eknath Shinde: Kunal  Kamra's controversies continue - Telegraph India

 

INDIGO ने लगाया था 6 महीने का बैन…

दूसरी तरफ मुंबई-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट में रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो शेयर किया था. अपने ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) पर पोस्ट किए गए दो मिनट के वीडियो में कुणाल को अर्नब से कहते सुने जा सकते हैं, ‘मैं कायर अर्नब से उनकी पत्रकारिता के बारे में पूछ रहा हूं और वे ठीक वही कर रहे हैं, जिसकी मुझे उनसे उम्मीद थी.’ इस पूरे मामले में अर्नब चुप रहे.

तिरंगा अपमान…

साल 2022 में कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भारतीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगा था. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की एक एडिट की गई तस्वीर शेयर की थी. कामरा के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज को एक राजनीतिक दल के ध्वज से बदलने के लिए परिवाद दाखिल किया गया था. उन्होंने कामरा के सोशल मीडिया पोस्ट को भारतीय राष्ट्रीय झंडे का अपमान बताया था.

बेशर्म, असंवेदनशील": कुणाल कामरा ने ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल को फिर से  बुलाया

ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल से भिड़ंत…

कामरा साल 2024 में ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल से कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री, सर्विस को लेकर तीखी बहस हुई थी. कामरा ने ओला ई-स्कूटर सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर कर ओला की खस्ताहाल सेवाओं पर सवाल उठाया था, जिसे लेकर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई थी. कुणाल और भाविश के बीच बहस इतनी बढ़ी कि भाविश ने उन्हें ये तक कह दिया कि हमारे लिए काम करो, तुम्हारे फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे देंगे.

‘मॉर्फ्ड’ वीडियो विवाद…

मई 2020 में कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाते हुए 7 साल के लड़के का एडिटेड वीडियो शेयर किया था. इस क्लिप में लड़के द्वारा गाए गए गाने ‘हे जन्मभूमि भारत’ को फिल्म ‘पीपली लाइव’ के फेमस गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से बदल दिया गया था. लड़के के पिता गणेश पोल ने कुणाल को आड़े हाथों लिया और उनसे अपने बच्चे को उनकी ‘गंदी राजनीति’ से दूर रखने को कहा था.

Image

माफी मांगने से किया इंकार…

दूसरी ओर अपने तंज कसने को लेकर कामरा ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा, वह मेरी राय है, और मैं इसके लिए किसी से माफी नहीं मांगूंगा. मैं अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करता हूं, और मैं इसके लिए लड़ूंगा. जो लोग मुझे धमकी दे रहे हैं और मेरे खिलाफ हिंसा की वकालत कर रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि मैं एक नागरिक हूं और मेरे अधिकार हैं. मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ूंगा और मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा.