दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रगति में है, इसलिए योग्य उम्मीदवारों को 22 नवंबर 2023 तक आवेदन करना होगा. डीयू की इस फैकल्टी भर्ती अभियान में संस्थान में 305 योग्य उम्मीदवारों का चयन होना है. Candidates को सलाह दी जाती है कि योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोफिकेशन पढ़ें……
इतने पदों पर होनी है भर्ती
एसोसिएट प्रोफेसर – 210 पद
प्रोफेसर 95 पद
कुल पद – 305
आवेदन शुल्क
डीयू की इस भर्ती में अनारक्षित, ओबीसी और इडब्ल्यूएस श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 2000 रुपये शुल्क देना होगा. महिला, एससी, एसटी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. ऑनलाइन केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क जमा कराया जा सकेगा. अभ्यर्थी, भर्ती आवेदन और शुल्क जमा करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं.
आवेदन के लिए योग्यता
आप डीयू एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा और योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखना होगा.
also read : RRC – ECR ने अप्रेंटिस के पदों पर जारी किया आवेदन, जानें कैसे भरें फॉर्म
भर्ती की यह होगी प्रक्रिया
डीयू की इस भर्ती में स्क्रीनिंग कमिटी योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट उनके द्वारा रिसर्च वर्क में प्राप्त स्कोर के आधार पर तैयार करेगी. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा मार्क्स पाने वाले कम मार्क्स पाने वालों से ऊपर रखा जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेजों व प्रमाणपत्र और ओरिजनल वैलिड फोटो आईडी के साथ ले जाना होगा.