एटीएम में हेरफेर करने वाले गिरफ्तार, जानिए कैसे करते थे ठगी

शिवपुर थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, चार एटीएम कार्ड व 21 हजार नकद बरामद  

0

वाराणसी के शिवपुर थाने की पुलिस ने एटीएम मेंहेरफेर कर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का राजफाश किया है. इस संबंध में शिवपुर स्‍टेशन के पास से गिरोह के तीन शांतिर सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास सेचार एटीएम कार्ड व 21 हजार नकद बरामद किए गए. इन शातिरों के खिलाफ शिवपुर थाने में धोखाधडी, छल, गाली गलौज व धमकी देने समेत अन्‍य आरोपों में मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार आरोपितों में प्रफुल्ल कुमार वर्मा निवासी सोनार टोलाजमनिया कस्बा थाना जमनिया जनपद गाजीपुर, मोहम्‍मद सब्बीर अहमद उर्फ पल्लू निवासी खुजरा थानामेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ व अमिताभ उर्फ अमताब निवासी ग्राम अमरौना थाना चन्दवक, जौनपुर शामिल हैं.

कार्ड बदलने में माहिर

पूछताछ करने पर आरोपित प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि एक एटीएम कार्ड उसका अपना है. अन्य दो कार्ड के बारे में पूछने पर पैसा निकालने वाले लोगों का धोखे से एटीएम कार्ड बदल लेना बता रहा है. कहां से लिया है, इसके बारे में नहीं बता पा रहा है। सब्बीर व अमिताभ उर्फ अमताब के पास से मिले एक – एक एटीएम कार्ड के बारे में पूछने पर दोनो भी रुपये निकालने वाले किसी ग्राहक का धोखे से मदद करने के नाम पर बदल कर ले लेना बता रहे हैं. कब और कहां से बदले, इसके बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

also read : पांच घंटे का क्लास ,नो बैग ! कुछ इस तरह होगी यूपी में पढाई 

धातु की सफेद पट्टी से करते हेरफेर

इनके पास से बरामद सफेद धातु की पट्टी के बारे में पूछने पर आरोपितों ने बताया कि इस पट्टी को हम तीनों लोग मिल कर बनाते हैं. एटीएम में रुपये निकलने वाले जगह के अन्दर उसे लगा देते हैं. जब कोई व्यक्ति रुपये निकालता है तो उसके द्वारा निकाला गया एमाउण्ट एटीएम के बाहर नहीं आ पाता है, क्योंकि हम लोगों द्वारा लगाई गयी यह पट्टीरुपया बाहर आने से रोक देती है. हम तीनों लोग एटीएम के बाहर खड़े होकर देखते रहते हैं.

जैसे ही वह आदमी अपना कार्ड लेकर बाहर जाता है तो हम लोग तुरन्त पट्टी को हटा कर रुपये चोरी करके भाग जाते हैं. कई बार हम लोग रुपये निकालने वाले की मदद करने के नाम पर धोखे से उनका पिन कोर्ड भी जान लेते हैं. अपने पास रखे पुराने एटीएम कार्ड से बदल लेते हैं और दूसरे एटीएम  पर जा कर रुपये निकाल लेते हैं। उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर की सुबह शिवपुर स्थितएचडीएफी के एटीएम में हेराफेरी कर सफेद पट्टी एवं रुपये निकालकर ठगी करते देखने परएटीएम के सफाई कर्मी को आरोपितों द्वारा गाली व धमकी दी गई थी. इस संबंध में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More