मदरसे में रेप का प्रयास, मुस्लिम महिलाओं ने खून से लिखा सीएम योगी को पत्र

0

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मुस्लिम महिलाओं ने मदरसे में रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने मदरसे  के प्रबंधक पर इंटरव्यू के बहाने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने की बात कही है। महिलाओं ने मदरसे को लेकर कई और बड़े आरोप भी लगाए हैं। महिलाओं का कहना है कि थाने में पुलिस से भी शिकायत की लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। मजबूर हो कर महिलाओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

28 जून को इंटरव्यू के लिए बुलाया

मामला जिले के वरुणा नगरम कॉलोनी हुकुलगंज का है। महिलाओं द्वारा शिकायत के आधार पर मदरसा दायरातुल इसलाह चिरागे उलूम के प्रबंधक श्री रिजवान अहमद ने 28 जून को नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बुलाया था। मदरसे में प्रार्थिनी शाहिदा बीबी के साथ सरकारी नियुक्ति कराने के नाम पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई। इसके साथ ही प्रबंधक ने सरकारी नौकरी की फाइल बनाने के नाम पर दो लाख की वसूली भी की। प्रबंधक ने प्रार्थिनी से 13 लाख रुपये की मांग की थी।

नौकरी के बहाने करने लगा जबरदस्ती

पीड़िता ने बताया कि प्रबंधक रिजवान ने पहले इंटरव्यू के लिए बुलाया फिर नियुक्ति के नाम पर जोर जबरदस्ती करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो उसके साथ मारपीट भी की। प्रबंधक द्वारा मार पीट करने से प्रार्थिनी का गर्भपात हो गया। प्रार्थिनी के गर्भपात की रिपोर्ट कबीर चौरा अस्पताल के मेडिकल जांच में सही पाई गई है। रिपोर्ट में गर्भपात की वजह मार पीट बताई गई है।

Also Read :  पीएम मोदी के सामने प्रियंका गांधी को राज्यसभा में उतारेगी कांग्रेस,राहुल बन रहेंगे महात्यागी

पुलिस ने लौटाया तो सीएम को लिखा पत्र

पीड़ित महिलाओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जैतपुरा थाने के एसओ मथुरा राय से जब शिकायत की तो उन्होंने एफआईआर लिखने से मना कर दिया है। इसके उलट थाना विवेचक जितेंद्र यादव ने जबरन सुलह करने का दबाव बनाया और डरा-धमकाकर लौटा दिया। थाने से भी प्रताड़ित होने पर पीड़ित महिलाओं ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। महिलाओं ने अपने खून से पत्र लिखकर मदरसे के प्रबंधक रिजवान की गिरफ्तारी की मांग की है।

 

Also Read : ‘पति को रास्ते से हटाने वाली कॉल’ से फंसी SDM ज्योति मौर्या, होमगार्ड मनीष दुबे पर कार्रवाई

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More