‘पति को रास्ते से हटाने वाली कॉल’ से फंसी SDM ज्योति मौर्या, होमगार्ड मनीष दुबे पर कार्रवाई

0

उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्या के विवाद का मामला अब मुकदमे तक पहुंच गया है। पीसीएस अधिकारी बनते ही पति को छोड़ने वाली एसडीएम ज्योति मौर्या पर निलंबन की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। दरअसल, मंगलवार की देर शाम को ज्योति मौर्या के साथ अफेयर के विवाद में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को दोषी पाया गया है। जांच रिपोर्ट में दोषी मिलने पर मनीष दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और निलंबन की कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच की भी संस्तुति की गई है। वहीं अब ज्योति मौर्या पर भी निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।

होमगार्ड मनीष दुबे निकले दोषी

बता दें, एसडीएम ज्योति मौर्या के पति अलोक मौर्या की शिकायत पर डीजी होमगार्ड ने डीआईजी प्रयागराज को मामले की जांच सौंपी थी। अब डीआईजी संतोष सिंह ने ज्योति मौर्या के मामले की जांच रिपोर्ट डीजी बीके मौर्या को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को दोषी पाया गया है। मनीष दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उनके निलंबन की कार्रवाई भी चल रही है।

त्रिकोणीय प्यार का मामला

दरअसल, पिछले कई दिनों से एसडीएम ज्योति मौर्या, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद चल रहा है।। ज्योति मौर्या के पति आलोक ने एसडीएम पत्नी पर बेवफाई के साथ ही हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। आलोक मौर्या ने होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे का उनकी पत्नी ज्योति मौर्या के साथ अफेयर होने की बात कही है। जिसपर आलोक मौर्या ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अब इसी शिकायत के आधार पर जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड को सौंपी गई है। इस रिपोर्ट में एसडीएम ज्योती मौर्या और मनीष दुबे द्वारा आलोक मौर्या को जान से मारने की बात का भी जिक्र है। बताया जा रहा है कि अब यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिसके बाद ही दोनों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बेवफाई से हत्या की साजिश तक…

एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला बेवफाई से शुरू हुआ था जो अब हत्या की साजिश रचने तक पहुंच चुका है। जांच रिपोर्ट में ज्योति मौर्या और उनके  साथी मनीष दुबे पर आलोक मौर्या को मारने की साजिश करने की भी बात सामने आई है। अब इस मामले में होमगार्ड मनीष दुबे बुरी तरह फंस चुके हैं। एक कॉल रिकार्डिंग में कमांडेंट व महिला पीसीएस अधिकारी के बीच उसके पति को रास्ते से हटाने की बातचीत सामने आई है। इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए इसकी जांच पुलिस से कराए जाने की सिफारिश भी की गई है। मनीष दुबे पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज होगा।

जांच रिपोर्ट में महिला अधिकारी व कमांडेंट की जो कॉल रिकॉर्डिंग शामिल की गई है, उसमें आलोक मौर्या को मारने का जिक्र है। कॉल ऑडियो में कमांडेंट कहते सुनाई देते हैं, ‘क्यों न उसे बीच से हटा दें। हमें बार-बार डिस्टर्ब कर रहा है। फिर महिला अधिकारी अपने पति का नाम लेती है। जिस पर कमांडेंट हामी भरता है। कहता है, कहानी ही खत्म कर देते हैं।’

उलटा दर्ज कराया था दहेज का मामला

बताया जा रहा है कि इन तथ्यों की पुलिस जांच में कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्या की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। वहीं, इस मामले में फंसी महिला पीसीएस अधिकारी डीआइजी के सामने बयान देने से बचती रही थीं। उन्होंने जांच अधिकारी से अदालत में बयान दर्ज कराने की बात कही थी। महिला पीसीएस अधिकारी ने पति के खिलाफ प्रयागराज में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर आलोक मौर्या ने दहेज उत्पीड़न किया होता तो वो पत्नी की पढ़ाई में इतना खर्च क्यों करता। इस तरह से इस मामले में कई एंगल से जांच की जा रही है।

ज्योति की बेवफाई से कई पत्नियों की बंद हुई पढ़ाई

पति-पत्नी के विवाद का मामला जब सोशल मीडिया पर परवान चढ़ा तो पति अलोक मौर्या ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की व्हाट्सएप चैट भी वायरल कर दी थी। इसके बाद ज्योति मौर्या के बेवफाई के किस्से आम घरों तक पहुंच गए। कई घरों में ज्योति मौर्या के विवाद का नकारात्मक प्रभाव भी पड़ा। पत्नी की बेवफाई के डर से कई पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई भी छुड़वा दी है। कई लोगों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रही पत्नियों को वापस घर तक बुला लिया।

 

Also Read : यूपी के 22 जिलों में 48 घंटों तक बारिश का रेड अलर्ट, अभी और डराएंगे मेघ

https://journalistcafe.com/red-alert-for-rain-for-48-hours-in-22-districts-of-up-now-more-clouds-will-scare/

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More