मुलायम के गढ़ में गरजे पीएम मोदी और सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (14 जुलाई) को मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि ऋषि मुनियों की तपोभूमि को मैं नमन करता हूं।
मोदी ने कार्यक्रम में बटन दबाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास
कई योजनाओं का शिलान्यास करने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आजमगढ़ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बटन दबाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया।
Also Read : आजमगढ़ दौरे पर पीएम, देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लोगों को भोजपुरी में ही संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘हम इस धरती को प्रणाम करत गई, आप सभन लोगन के पांव लागत अई’। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की विकास में एक नया अध्याय जुड़ा। विकास की एक नई गंगा बहेगी, ये गंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रूप में मिली है।
योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने का काम किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे काशी से लोगों ने चुना और पिछले वर्ष विकास की गति को बढ़ावा देने वाला फैसला किया। पिछले एक साल में योगी जी के नेतृत्व में जो विकास किया गया वह अद्भुत है। बड़े बड़े अपराधियों की स्थिति क्या है यह आपको पता है। अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करके योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने का काम किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)