जम्मू कश्मीर में हिंसा भड़काने के प्रयास में पाकिस्तान, आतंकियों से संपर्क
पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकियों से सम्पर्क साधने में लगा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक़, पाक सेना एफएम ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करके आतंकियों से सम्पर्क कर रही है। इसके लिए कोर्ड वर्ड का भी इस्तेमाल कर रही है। जानकारी ये भी है कि पाकिस्तान के राष्ट्रगान ‘कौमी तराना’ के माध्यम से आतंकियों से संवाद किया जा रहा है। इसके जरिये पाक सेना बड़ी संख्या में आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश में है।
ट्रांसमिशन के माध्यम से कोर्ड वर्ड्स में हो रहा कम्युनिकेशन:
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में कुछ कोड वर्ड्स का खुलासा किया है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना और वहां की विभिन्न आतंकवादी समूहों द्वारा जम्मू-कश्मीर के आंतकवादियों से संपर्क के लिए किया जा रहा था। आतंकियों से कम्युनिकेशन कर क्षेत्र में हिंसा फैलाने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए पार्टी से नाराज, ये है वजह..