उ. कोरिया ने अमेरिका, द. कोरिया को चेताया

0

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कड़ाई से अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर प्रायद्वीप में किए जा रहे नौसेना अभ्यास की निंदा की और उनके खिलाफ ‘अकल्पनीय हमले’ की चेतावनी दी।

ALSO READ : HOLLYWOOD : जान हेम करना चाहते है डकोटा जॉनसन से शादी

सामरिक संपत्तियों को जुटाने की आलोचना की

मीडिया की रिपोर्ट में उत्तर कोरिया के सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया गया कि परमाणु युद्ध अभ्यासों के विरोध के लिए बनी उत्तर कोरिया की आपातकालीन उपाय समिति ने अमेरिका द्वारा क्षेत्र में परमाणु सामरिक संपत्तियों को जुटाने की आलोचना की है।

also read : BIG NEWS : परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा केस दर्ज, युवराज का इंकार

अकल्पनीय समय में कैसा अकल्पनीय हमला करेंगे

बयान में कहा गया, “अमेरिका हमारे फायरिंग रेंज में है। अमेरिका उम्मीद भी नहीं सकता कि हम किस अकल्पनीय समय में कैसा अकल्पनीय हमला करेंगे।”

ALSO READ : Diwali spcial : जानियें क्या हैं पूजा का सही तरीका और शुभ मुहूर्त

परमाणु पनडुब्बी यूएसएस मिशिगन की तैनाती

उत्तर कोरिया की समिति ने यह भी कहा कि अमेरिका ने आधिकारिक रूप से पुष्टि किए बिना कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु पनडुब्बी यूएसएस मिशिगन की तैनाती की है।

ALSO READ : बोफोर्स पर हर्शमैन के साक्षात्कार में उठाए मुद्दों की होगी जांच : CBI

एक मिसाइल लांच किया जो जापान के ऊपर से गुजरा

अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा क्षेत्र में उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच नौसेना युद्धाभ्यास किया जा रहा है, जब उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर को परमाणु परीक्षण किया और उसके बाद 15 सितंबर को एक मिसाइल लांच किया जो जापान के ऊपर से गुजरा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More