पाकिस्तान में पत्रकारों की हालत सोचनीय, 10 सालों में 53 की हत्या

प्रेस फ्रीडम डे पर भी एक पत्रकार की हत्या ....

0

पाकिस्तान में शुक्रवार को भी इंटरनेशनल प्रेस फ्रीडम डे पर पत्रकारों पर हमला जारी रहा, बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बम ब्लास्ट में एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. मृतक पत्रकार की पहचान खुजदार प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुहम्मद सिद्दीक मेंगल के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि, मुहम्मद सिद्दीक मेंगल खुजदार शहर के बाहर सुल्तान इब्राहिम राजमार्ग से जा रहे थे. उसी समय उनके वाहन को एक रिमोट-नियंत्रित बम ने टक्कर मार दी, उनकी मौत इस टक्कर में हो गयी, पत्रकार सहित ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हुई है.

पुलिस ने बताया कि, विस्फोट में सात अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, एक स्वतंत्र राष्ट्रीय मीडिया निगरानी संस्था ने बताया कि, पाकिस्तान में पिछले 10 सालों में 53 पत्रकारों की हत्या हुई है, हालांकि केवल दो में ही दोषी पाए गए हैं. बलूचिस्तान में पिछले कई वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है, जहां ब्लास्ट और आतंकी हमले लगातार होते रहे हैं. इससे पूरा क्षेत्र अशांति में है और कानून-व्यवस्था पर लगातार प्रश्नचिन्ह लगते रहे हैं.

कुछ दिन पहले बारूदी सुरंग में हुआ था ब्लास्ट

बलूचिस्तान के डुकी जिले में गुरुवार को थाइकेदार नड्डी के पास दो बारूदी सुरंग विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और 20 अन्य घायल हो गए है. पहला विस्फोट हुआ जब एक ट्रक बारूदी सुरंग से टकराया, दूसरा जब लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए. पिछले शुक्रवार को पिशिन जिले के काली तारता इलाके में गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (एसएचओ और डीएसपी) घायल हो गए. जिले के टंप इलाके में एक ऐसी ही घटना में हथियारबंद लोगों ने दो कर्मचारियों को मार डाला था.

Also Read: World Press Freedom Day: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई…

10 सालों में 53 पत्रकार की हुई हत्या

पाकिस्तान को 2023 में रिपोर्टर्स सैन्स फ्रंटियर्स (RSF) द्वारा प्रकाशित विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 180 देशों में से 150वें स्थान पर रखा गया था. सूचना की स्वतंत्रता का बचाव और प्रचार यह गैर-लाभकारी संस्था करती है. फ्रीडम नेटवर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2012 से 2022 तक देश में कम से कम 53 पत्रकारों की हत्या हो गई. दो मामलों में सजा दी गई है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More