मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, यूजर्स बोले- गुलामी की पराकाष्ठा है ये

0

राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी की लीडरशिप में काम करने को लेकर खुशी जाहिर की थी. मनमोहन सिंह का यह पोस्ट 7 सितंबर, 2013 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (तब ट्विटर) पर किया गया था. इस पोस्ट में लिखा है, “राहुल गांधी की लीडरशिप में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने में मुझे खुशी होगी.”

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर लोगों ने मनमोहन सिंह के इस ट्वीट को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी हैं. एके नाम के यूजर का कहना है, “यह उम्र या वरिष्ठता के बारे में नहीं है, लेकिन लानत है, यदि आप इतने लंबे समय से सार्वजनिक सेवा में हैं, तो आप इससे अधिक सम्मान के पात्र हैं. यह गुलामी की तरह है.”

Also Read: मणिपुर के पूर्व सीएम के घर पर रॉकेट से हमला, एक की मौत, पांच लोग घायल…

रमेश तिवारी नाम के एक यूजर ने प्रतिक्रिया में लिखा, “मनमोहन सिंह अगर 20 साल और दुनिया में रहे तो ऐसा ही ट्वीट रेहान वाड्रा के लिए भी करेगे. कांग्रेस में बुजुर्ग कांग्रेसियों ने नेहरू के लीडरशिप में, इंदिरा गांधी के लीडरशिप में, राजीव गांधी के लीडरशिप में, सोनिया गांधी के लीडरशिप में और राहुल गांधी के लीडरशिप में काम किया है. केवल रेहान वाड्रा ही बाकी रह गए हैं.”

व्यास लक्ष्मीनारायण नाम के यूजर ने कमेंट में लिखा है, “वह जिस पद पर थे, वह कितनी शर्म की बात है. परिवारवाद की राजनीति के आगे नतमस्तक एक प्रधानमंत्री. इसे देखकर कांग्रेस में दशकों से चली आ रही गुलामी की पराकाष्ठा का अंदाजा लगाया जा सकता है.”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ नेता अभी भी ऐसे हैं जो राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं. मौजूदा समय में राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More