नौ महीने से अंतरिक्ष में मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही पृथ्वी पर लौटने वाले हैं.उनकी वापसी के लिए NASA का क्रू-10 मिशन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन ISS पर पहुँच चुका है.यह मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस मिशन से लांच किया गया था जिसमें चार नए मिशन यात्री शामिल हैं. इन यात्रियों का काम वैज्ञानिक प्रयोगों को आगे बढ़ाना और पुराने क्रू को वापस भेजना है.
तकनीकी कारण बनी लंबी यात्रा का कारण
बता दें कि, सुनीता और बुच को अंतरिक्ष से कुछ महीने में आना था लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण ये लोग ISS पर करीब 9 महीने तक रुक गए. दोनों यात्री पिछले साल जून में यहाँ पहुंचे थे. लगातार सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनकी यात्रा टलती रही, लेकिन अब उनकी यात्रा की वापसी का रास्ता साफ़ हो गया है क्योंकि सपकेक्स का क्रू -10 मिशन उनको लेने के लिए यहाँ पहुंचा है.
क्रू-10 मिशन का सफर…
गौरतलब है कि क्रू- 10 मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं और चारो लोग ISS में पहुंचकर वहां चल रहे 200 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोगों और तकनीकी परीक्षणों को आगे बढाएंगे. उनकी मौजूदगी से स्टेशन सुचारु रूप से संचालित रहेगा और भविष्य में अंतरिक्ष अभियानों को नई दिशा मिलेगी.
ALSO READ: कांग्रेस नई मुस्लिम लीग- अमित मालवीय…
14 मार्च को लांच हुआ था क्रू- 10 मिशन
बता दें कि क्रू- 10 मिशन 14 मार्च को फाल्कन राकेट की मदद से सफलतापूर्वक लांच किया गया था. इससे पहले उसे 12 मार्च को लांच किया जाना था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उसे टाल दिया गया.SpaceX की टीम ने तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद मिशन को फिर से लांच करने की हरी झंडी दी जिसके बाद मिशन को सफलतापूर्वक लांच किया गया.
ALSO READ : Holi Bhai Dooj 2025: भाई दूज आज, इन उपाय से भाई की होगी लंबी उम्र…
ISS के संपर्क में मिशन….
बता दे कि कहा जा रहा है कि क्रू- 10 मिशन का संपर्क ISS स्टेशन से हो गया है.आज अंतरिक्ष यात्री स्टेशन में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सुनीता और बुच की वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. नासा के मुताबिक वह अगले हफ्ते तक धरती में लौट आएंगे.