Sambhal: संभल की जामा मस्जिद की रंगाई- पुताई का काम शुरू हो गया है.पुताई का काम पेशेवर पेंटरों द्वारा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पेंटर दिल्ली से भेजे गए है. मौके पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद है. पुताई से पहले ASI के अधिकारीयों ने शनिवार को मस्जिद का निरीक्षण किया था.
मस्जिद के बाहरी दीवारों की हो रही पुताई…
संभल मस्जिद के रंगाई पुताई के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा रहा है कि पेंटर मस्जिद के बाहरी दीवारों में रंगाई -पुताई का काम शुरू किया है. बता दें कि मस्जिद की रंगाई ईद को देखते हुए की जा रही है. इससे पहले मस्जिद की रंगाई- पुताई के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में कोर्ट ने बाहरी दीवारों पर केवल रंगाई -पुताई की अनुमति दी थी.
ALSO READ : IPL 2025 : RR को झटका ! संजू नहीं कर पाएंगे विकेटकीपिंग…
दिल्ली से आए पेशेवर पेंटर…
बता दें कि, शनिवार को ASI की टीम मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंची थी. मस्जिद की रंगाई- पुताई के लिए दिल्ली से दो पेशेवर पेंटर को बुलाया गया है.पेंटरों ने बताया कि हम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक काम करेंगे, ताकि संरचना को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे.
ALSO READ : भारत का दुश्मन… मारा गया हाफिज का करीबी अबू कताल
कोर्ट ने दिया था आदेश…
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए केवल बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई की अनुमति दी थी. अदालत ने निर्देश दिया था कि मस्जिद के बाहरी
हिस्से पर लाइट्स लगाई जा सकती हैं, लेकिन किसी भी संरचनात्मक परिवर्तन की अनुमति नहीं है. इस पर 8 अप्रैल को सुनवाई होगी.