वाराणसीः परिवार को बताया जा रहा है बहन के घर और ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी
रोहनिया थाना क्षेत्र के घमहापुर रेलवे फाटक के पास पहुंचा बाइक से
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के घमहापुर रेलवे फाटक के पास शनिवार की सुबह 40 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई.घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक पैशन प्रो बाइक भी मिली, जिसकी मदद से मृतक की पहचान हो सकी. वह बच्छांव गांव का राजेंद्र पटेल था. पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना का कारण पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. घर से बाइक लेकर निकलते वक्त वह परिवारवालों से कहा था कि बहन के घर जा रहा है.
Also Read: ”विनेश की अयोग्यता पर जश्न मनाने वाले क्या देशभक्त ” – बजरंग पूनिया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति घमहापुर रेलवे फाटक पर सुबह पैशन प्रो बाइक से पहुंचा. अपनी बाइक किनारे खड़ी कर वह फाटक के आसपास पहले टहल रहा था. वह अंदर से काफी परेशान लग रहा था. ट्रेन आनेवाली थी और वह बार-बार पटरी की ओर चला जा रहा था.
लोगों ने डांटा, दी हिदायत लेकिन नही माना
आसपास मौजूद लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने उसे डांटा और पटरी से दूर रहने की हिदायत दी. लेकिन लोगों की डांट का उस पर कोई असर नही दिखा. इसके बाद उसने लोगों को ऐसा अहसास कराया कि फाटक बंद होने की वजह से अन्य लोगों की तरह वह भी ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहा है. तब तक सामने से ट्रेन आती दिखी. लोगों का ध्यान भटका तभी पास आते ही उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. ट्रेन के गुजरते ही आसपास के लोग जुट गये. सूचना पर पुलिस पहुंची.
Also Read: छत्तीसगढ़: पारी लेकर पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, पांच हमलावर गिरफ्तार…
लावारिस मिली बाइक से हुई पहचान
आसपास के लोगों ने बताया कि घटनास्थल के पास पड़ी लावारिस पैशन प्रो बाइक से ही वह आया था. पुलिस ने बाइक की जांच की तो उसका रजिस्ट्रेशन वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छाव गांव निवासी बालकरन पटेल के पुत्र राजेंद्र पटेल के नाम से मिला. इसके बाद पुलिस ने उसके परिवारवालों को सूचित किया. मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान राजेंद्र पटेल के रूप में हुई. उसके दो बेटे हैं और वह दो भाइयों में छोटा था. पारिवारिक विवाद की बात भी सामने आयी है क्योंकि उसकी पत्नी काफी दिनों से दोनों बच्चों को लेकर मायके रह रही थी. हालांकि परिवारवालों ने ऐसा कुछ नही बताया. परिजनों ने बताया कि वह घर से बाइक लेकर अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर निकला था.