Loksabha 2024: सीट शेयरिंग को लेकर सपा का कांग्रेस को अल्टीमेटम
-प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन से अलग हो जाएगी
यूपी: देश में लोकसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा समय बचा नहीं है. वहीं केंद्र की मोदी सरकार ( Modi government) को हटाने के लिए विपक्षी दलों की द्वारा बनाये गए गठबंधन INDIA गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हो पाया है. इंडिया गठबंधन से अलग होकर भाजपा में RLD के शामिल हो जाने पर प्रदेश में सीट शेयरिंग का सारा फार्मूला गड़बड़ा गया है. दूसरी ओर अब खबर आ रही है कि सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है.
सपा ने कांग्रेस को दी 15 सीटें-
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दिए जाने वाली 15 सीटों की लिस्ट जारी कर दी है. कहा जा रहा है कि यदि 15 सीटों पर कांग्रेस राजी होती है तो गठबंधन रहेगा नहीं तो उत्तर-प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन से अलग हो जाएगी.
जवाब के बाद यात्रा में होंगे शामिल-
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस को आज सपा को जवाब देना है. अगर कांग्रेस अपनी सहमति दे देती है, तभी कल अखिलेश यादव रायबरेली में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. अन्यथा अखिलेश राहुल की यात्रा से दूरी बना लेंगे और लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे.
12th Fail की सफलता पर इतराया एक्टर, फरहान को लेकर कह दी ये बात
सीट बंटवारे में दुविधा क्यों ?…
अखिलेश ने गठबंधन से सीट शेयरिंग को लेकर जो भी तय होना था वह तय हो चुका है. अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से सीटों के बंटवारे को लेकर बात होनी चाहिए, हो चुकी है तथा उनको जानकारी भी दी जा चुकी है. वहीं उन्होंने कहा- “सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है. जीत और सीट के हिसाब से सीटों का बंटवारा होगा. कांग्रेस आलाकमान से उनकी बात हो चुकी है, सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं है.”